Advertisement

पंजाब पुलिस ने पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी को धमकी देने वाले शख्स को किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को धमकी देकर दो करोड़ रुपये मांगने वाले आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन चन्नी ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और कहा कि उनको जिसने व्यक्ति ने धमकी दी थी वो पंजाबी बोल रहा था.

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी. (फाइल फोटो) पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को धमकी देकर दो करोड़ रुपये मांगने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चन्नी ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा कि मुझे जिसने धमकी दी थी वो पंजाबी बोल रहा था, लेकिन पुलिस ने इस व्यक्ति को नागपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से गलत है.

पूर्व मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के बारे में बताते हुए एसएसपी रोपड़, गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि  मोरिंडा के एसएचओ सुनील कुमार, रपिंदर कौर सरां एसपी और डीएसपी की एक टीम ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चर्चित गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम का इस्तेमाल कर पूर्व मुख्यमंत्री से 2 करोड़ रुपये की मांग की थी. आरोपी को अदालत के सामने पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के आरोपी की गिरफ्तारी के दावे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कहा कि पुलिस की कार्रवाई बिल्कुल गलत है. पुलिस ने जिस व्यक्ति को आरोपी बता रही है, उसको नागपुर से गिरफ्तार किया है. पर मुझे जिस व्यक्ति ने धमकी दी वो पंजाबी बोल रहा था. उसने मुझसे कहा कि भाई जी यानी गोल्डी बरार से मैं आपकी बात करता हूं.

वहीं, इससे पहले भी जिला रोपड़ पुलिस ने कहा था कि चन्नी ने जिला पुलिस को कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, जबकि चन्नी ने दावा किया कि उन्होंने डीजीपी ऑफिस में सारी रिपोर्ट दे आए हैं. अब एक बार फिर पुलिस और चन्नी में मतभेद के चलते इस मामले में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement