Advertisement

पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, हरमन हत्याकांड के मुख्य आरोपी को लखनऊ एयरपोर्ट से किया अरेस्ट

पंजाब पुलिस ने नवजोत सिंह को लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. नवजोत सिंह मुक्तसर साहिब जिले में हुए हरमन हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. जानकारी के मुताबिक यह नवजोत सिंह हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दुबई भाग गया था. पंजाब पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी. नवजोत सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था.

पंजाब पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर) पंजाब पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले में 20 वर्षीय हरमन की गला दबा कर हत्या करने वाले मामले में मुख्य आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. इस मामले में आरोपी नवजोत सिंह है, जिसे कि गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने नवजोत सिंह को लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह मामला मुक्तसर साहिब जिले के थाना कोटबाई का है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह नवजोत सिंह हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दुबई भाग गया था. पंजाब पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी. नवजोत सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था.

पुलिस को चकमा देना चाहता था नवजोत

आरोपी नवजोत की कोशिश थी कि वो पुलिस को चकमा देने के लिए दिल्ली की बजाय लखनऊ की फ्लाइट से वापस लौटे. गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे मुक्तसर जिले के लिए रवाना हो गई है. 

पंजाब पुलिस को एक और कामयाबी

इसके अलावा पंजाब पुलिस को हाल ही में एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. पंजाब पुलिस ने आईबी के इनपुट के आधार पर त्रिपेंद्र सिंह (40) को चंडीगढ़ के सेक्टर-40 से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था. बताया गया कि आरोपी सिख फॉर जस्टिस और पाकिस्तान ISI के लिए भारत की जासूसी कर रहा था. वह रेडिकल ग्रुप से भी जुड़ा था. आरोपी द्वारा ISI को भेजे गए विभिन्न पुलिस भवनों की तस्वीरें और लोकेशन, मोबाइल फोन में बनाए गए SSOC मोहाली भवन की रेकी के वीडियो बरामद किए गए हैं.

Advertisement

 

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी पिछले 4 साल से पंजाब की महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों के नक्शे और फोटो ISI को भेज रहा था. हाल ही में पंजाब पुलिस के दफ्तर पर जो रॉकेट लांचर से हमला हुआ था, उसके तार भी आरोपी से जुड़ रहे हैं. पुलिस इस एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement