
पंजाब में अवैध इमिग्रेशन रैकेट पर शिकंजा कसते हुए एनआरआई मामलों की विंग ने पटियाला से एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अनिल बत्रा के रूप में हुई है, जो हाल ही में अमेरिका से निर्वासित किए गए एक व्यक्ति के अवैध इमिग्रेशन की प्रक्रिया में शामिल था. यह कार्रवाई एक पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर की गई है.
गौरतलब है कि 5 फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान के जरिए 104 भारतीय नागरिकों को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारा गया था, जिन्हें अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के बाद वापस भेज दिया गया था. इसी क्रम में शनिवार रात एक और विमान 119 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचने वाला है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक अवैध इमिग्रेशन के मामलों में 10 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और पंजाब पुलिस ने इन मामलों की जांच के लिए डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर एक चार सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है. टीम की अगुवाई एडिशनल डीजीपी (एनआरआई मामलों) प्रवीण सिन्हा कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि अनिल बत्रा को पटियाला में उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया. वह मूल रूप से कुरुक्षेत्र के शांति नगर का निवासी है. उसके खिलाफ इमिग्रेशन एक्ट और अन्य धाराओं के तहत 8 फरवरी को केस दर्ज किया गया था.
बत्रा पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को वीजा और टिकट उपलब्ध कराकर अमेरिका पहुंचाने की साजिश रची. पीड़ित ने पहले दक्षिण अमेरिका के देशों (ब्राजील, कोलंबिया) के जरिए मध्य अमेरिका (पनामा, कोस्टा रिका, निकारागुआ, होंडुरास, ग्वाटेमाला, मैक्सिको) तक का सफर तय किया और बाद में तस्करों और दलालों की मदद से अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश किया था.