Advertisement

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को किया ढेर, 5 किलो हेरोइन बरामद

पंजाब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने रविवार सुबह करीब 4 बजे पाकिस्तान की सीमा से सटे लोपोके इलाके में ड्रोन की आवाज सुनी. जिसके बाद पंजाब पुलिस के जवानों ने अपनी आधिकारिक AK-47 से 12 राउंड फायर ड्रोन पर किए. पंजाब पुलिस ने इस ड्रोन से आ रही 5 किलो हेरोइन भी बरामद की और 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आए ड्रोन को किया ढेर पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आए ड्रोन को किया ढेर
सतेंदर चौहान
  • अमृतसर,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

पाकिस्तान से भारत की सीमा में दाखिल हुए ड्रोन पर पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह फायरिंग की और हेरोइन बरामद की. बता दें कि रविवार सुबह करीब 4 बजे पंजाब पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने पाकिस्तान की सीमा से सटे लोपोके इलाके में ड्रोन की आवाज सुनी. जिसके बाद पंजाब पुलिस के जवानों ने अपनी आधिकारिक AK-47 से 12 राउंड फायर ड्रोन पर किए.

Advertisement

इस पूरे मामले में वहीं नजदीक से ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जोकि खेतों में छिपे हुए थे. ये दोनों लोग घटना के बाद वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे.

USA और चाइना के पार्ट्स से बना था ड्रोन

जब पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन किया गया तो 6 पंख वाला एक ड्रोन और उसके साथ 5 किलोग्राम हेरोइन पाकिस्तान की सीमा से सटे कक्कड़ गांव के खेतों से बरामद की गई. शुरुआती जांच में पता लगा है कि ड्रोन को अमेरिका और चाइना मेड स्पेयर पार्ट्स लेकर असेंबल किया गया था. 

पंजाब डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी

इस ड्रोन को पकड़ने के बाद पंजाब पुलिस के डीजीपी ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी. ट्वीट में बताया गया कि एक बड़ी सफलता में अमृतसर पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में, फायरिंग के बाद एक 6 विंग ड्रोन बरामद किया है और गांव कक्कड़ से 5 किलो हेरोइन जब्त की है. यह गांव पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से 2 किलोमीटर की दूरी पर है. 

Advertisement

ट्वीट में आगे बताया गया कि इस दौरान AK-47 से कुल 12 राउंड फायरिंग की गई और 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जांच में यह भी पाया गया है कि यह ड्रोन असेंबल किया गया है, जिसके पुर्जे USA और चीन में निर्मित हैं.

26 जनवरी के चलते अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

आपको बता दें कि पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर हैं. एजेंसियों को इनपुट मिला है कि गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) और तमाम आतंकी संगठन भारत में हमले की फिराक में हैं. सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि 26 जनवरी पर दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले हो सकते हैं. ISI ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए दाऊद गैंग के सदस्यों की मदद ली है. एजेंसियों ने देश के बड़े शहरों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है.

ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी

इससे कुछ दिनों पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वहां बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई. सीमा पार से ड्रोन के जरिए हेरोइन के 6 पैकेट भारतीय सीमा में गिराए गए. इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई. कार से इसकी डिलीवरी लेने आए तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की. 

Advertisement

बता दें कि सीमा पार से हेरोइन के छह पैकेट गिराए गए थे. इन्हें लेने कार से पहुंचे तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग कर दी. इस पर जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की और मौके से दो तस्करों को पकड़ लिया. हालांकि, बाकी तस्कर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement