
पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने सीमा पार ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसकी महिला सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. इस गिरोह की मुख्य सरगना की पहचान अमृतसर के इब्बन कलां गांव की 27 साल की मंदीप कौर के रूप में हुई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मंदीप कौर के अलावा, पुलिस ने अमृतसर के छेहर्टा इलाके के जनता कॉलोनी निवासी 23 साल के आलम अरोड़ा और 21 साल के मनमीत उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा, तरन तारन जिले के एक 18 साल के युवक को भी पकड़ा गया है.
पाकिस्तानी तस्करों से था कनेक्शन
शुरुआती जांच में पता चला है कि मंदीप कौर का संपर्क पाकिस्तान में बैठे ड्रग तस्करों से था. उसके पुश्तैनी घर की लोकेशन भारत-पाक सीमा के करीब स्थित खालड़ा गांव में है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है.
पुलिस वर्दी पहनकर करती थी धोखाधड़ी
डीजीपी यादव के मुताबिक, जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि मंदीप कौर कभी-कभी पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को अधिकारी बताती थी और इसी बहाने अपने आपराधिक नेटवर्क को संचालित करती थी. पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लिंक खंगाल रही है.
छापेमारी के दौरान हुई गिरफ्तारी
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि महिला तस्कर द्वारा संचालित गिरोह के बारे में पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (जांच) रवींद्र पाल सिंह संधू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छेहर्टा इलाके में छापेमारी कर मंदीप, आलम और मनमीत को गिरफ्तार किया. मंदीप की पूछताछ के दौरान चौथे आरोपी का नाम सामने आया, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए छानबीन जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं.