Advertisement

पंजाब में बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, एक करोड़ रुपये कैश बरामद, दो गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने एक बड़े और इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे एक करोड़ रुपये कैश भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बताया कि विदेश में बैठे ड्रग तस्कर गुरजंत सिंह भोलू और किंडरबीर सिंह उर्फ ​​सनी दयाल के 2 गुर्गों को पकड़ा गया है.

पंजाब पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़ पंजाब पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का किया भंडाफोड़
aajtak.in
  • अमृतसर,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

पंजाब में पुलिस ने एक बड़े इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पंजाब पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि उसने दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और 1 करोड़ रुपये से अधिक कैश भी बरामद किया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि आरोपी विदेश स्थित दो ड्रग तस्करों के लिए काम कर रहे थे. यादव ने कहा, 'एक खुफिया ऑपरेशन में पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया.'

Advertisement

इतना ही नहीं पंजाब पुलिस एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि 1 करोड़ रुपये से अधिक कैश भी बरामद की गई है. वहीं विदेश में बैठे बड़े ड्रग तस्कर गुरजंत सिंह भोलू और किंडरबीर सिंह उर्फ ​​सनी दयाल के 2 गुर्गों को भी गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा, 'अमृतसर में राज्य स्पेशल ऑपरेशन सेल ने एक संगठित अपराध सिंडिकेट चलाने के लिए विदेशी हैंडलर्स और दो गुर्गों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डीसीपी ने कहा, '1.07 करोड़ रुपये की ड्रग्स मनी, 1 पैसे गिनने की मशीन, 1 कार और 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement