Advertisement

पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने यूएसए स्थित दिलप्रीत सिंह से जुड़े एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं, आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बरामद हथियार. बरामद हथियार.
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने यूएसए स्थित दिलप्रीत सिंह से जुड़े एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के छेहरटा निवासी करनजीत सिंह उर्फ ​​धन्नी, जशनदीप सिंह उर्फ ​​माया उर्फ ​​छिल्लर, इश्मीत सिंह उर्फ ​​ऋषि, अमृतपाल सिंह उर्फ ​​स्पूरा और दिलप्रीत सिंह उर्फ ​​दिल के रूप में हुई है. साथ ही अमृतसर के बाबा बकाला साहिब निवासी वरिंदर सिंह उर्फ ​​रवि और गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आ रहा था विस्फोटक, BSF और पंजाब पुलिस ने पकड़ा

मध्य प्रदेश से लाता था हथियारों की खेप

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरोह मध्य प्रदेश से हथियार खरीदकर विभिन्न गिरोहों को रसद सहायता प्रदान कर रहा था. उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी करणजीत धन्नी अपने भाई जशनदीप सिंह और इश्मीत के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप लाता था और फिर अमेरिका में रहने वाले दिलप्रीत सिंह के निर्देश पर अलग-अलग लोगों तक पहुंचाता था.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

डीजीपी ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है. ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी कर राज्य में आपराधिक तत्वों को सप्लाई किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. 

Advertisement

धारा 25 और 27 के तहत एफआईआर दर्ज

इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन और सीआईए स्टाफ-2 की पुलिस टीमों ने डीसीपी इन्वेस्टिगेशन हरप्रीत सिंह मंडेर की निगरानी में एक विशेष ऑपरेशन चलाया. इसके बाद आरोपियों को छेहरटा और बाबा बकाला इलाकों से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement