Advertisement

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, हथियार और ग्रेनेड बरामद

पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे दो हथगोले, दो पिस्तौल, गोला-बारूद और मैगजीन बरामद हुए. आरोपी विदेश में बैठे आतंकियों के निर्देश पर बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे. पुलिस ऑपरेशन में एक आरोपी घायल हुआ. इस मामले की जांच जारी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • तरनतारन,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

पंजाब पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मॉड्यूल विदेश में बैठे कुख्यात आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा से जुड़ा हुआ था. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच तरणतारन में मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया. पुलिस ने दो हथगोले, दो अत्याधुनिक .30 बोर पिस्तौल, गोला-बारूद और तीन मैगजीन बरामद की हैं.

Advertisement

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमेरिका में बैठे गुरदेव सिंह उर्फ जैसल चंबाल और कनाडा में स्थित सतबीर उर्फ सट्टा नौशहरा के इशारे पर काम कर रहे थे.गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के मुरादपुरा निवासी रोबिनजीत सिंह उर्फ ​​रोबिन, तरनतारन के उस्मान निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी, गुरदासपुर के कलानौर निवासी नवजोत सिंह उर्फ ​​नव और गुरदासपुर के घुमन कलां निवासी जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पंजाब में पुलिस एनकाउंटर, लांडा गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार, SI ने दी सरकारी पिस्टल

हमले की साजिश रच रहे थे आरोपी

डीजीपी यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि जब्त किए गए हथगोले और हथियार जैसल चंबाल ने अपने अज्ञात सहयोगी के माध्यम से भेजे थे. गिरफ्तार किए गए आरोपी अपने आकाओं के निर्देश पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इन सभी का कई संगीन अपराधों, जबरन वसूली और गैंगस्टर वारदातों से संबंध रहा है. पुलिस अब इस मामले की आगे जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सहयोगियों की भी पहचान की जा सके.

Advertisement

कैसे हुआ पुलिस ऑपरेशन?

तरनतारन के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक कार में सफर कर रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर थथियां महंता गांव के पास सिरहाली रोड पर एक चेक पोस्ट लगाई गई. जैसे ही पुलिस ने कार को रोका तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी रॉबिन के पैर में गोली लगी. घायल होने के बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस ऑपरेशन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की, जिससे दो और गैंगस्टर - नवजोत उर्फ नव और जगदीप उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक और आधुनिक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ. पंजाब पुलिस अब इस मॉड्यूल के पिछले और भविष्य के कनेक्शनों की जांच कर रही है. डीजीपी ने कहा कि विदेश में बैठे आतंकियों और गैंगस्टरों के साथ स्थानीय नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement