Advertisement

पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक पुलिसकर्मी शहीद

पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. राज्य के होशियारपुर जिले में CIA की टीम छापा मारने पहुंची थी. इसी दौरान अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद गया है. 

पंजाब में CIA और अपराधियों के बीच एनकाउंटर पंजाब में CIA और अपराधियों के बीच एनकाउंटर
सुनील लाखा
  • होशियारपुर,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

पंजाब में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच आए दिन मुठभेड़ की खबरें सामने आती है. ऐसी ही एक खबर रविवार को सामने आई, यहां होशियारपुर जिले में CIA टीम अवैध हथियारों की सूचना के बाद छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन इस दौरान बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. 

जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस की CIA टीम को जानकारी मिली थी कि होशियारपुर के मुकेरियां गांव में राणा मंसूरपुर नाम के एक शख्स के पास अवैध हथियार हैं, जिसके बाद मुकेरिया में जब टीम पहुंची तो अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई. इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. 

Advertisement

छापेमारी के दौरान हुई इस फायरिंग में एक गोली CIA के एक कर्मचारी को लग गई. पुलिसकर्मी के सीने पर गोली लगी थी, जिसके बाद उसे तुरंत ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस प्रमुख घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. 

घटना का वीडियो भी आया सामने

पंजाब पुलिस की रेड का एक छोटा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रॉस फायरिंग के बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम के जवान दौड़भाग कर रहे हैं और आसपास के इलाके को पूरी तरह से CIA टीम ने घेर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement