Advertisement

मोहाली: वीडियो लीक मामले में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार, एक हिरासत में

पंजाब के मोहाली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छात्राओं के नहाने के वीडियो वायरल होने वाले मामले में नया मोड़ आया है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़की के बॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी को ढली पुलिस थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है.

यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन करते छात्र (Photo : PTI) यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन करते छात्र (Photo : PTI)
ललित शर्मा /कमलजीत संधू
  • चंडीगढ़,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

पंजाब के मोहाली स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक होने के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब पुलिस की एक टीम ने मामले शिमला से 31 साल के एक आरोपी को हिरासत में लिया है. शिमला से एक और आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि यूनिवर्सिटी की एक आरोपी छात्रा को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Advertisement

मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक छात्रा पर साथी छात्राओं ने आरोप लगाया था कि वो उनके नहाने की चोरी-छिपे वीडियो बनाकर वायरल कर रही थी. मामले का विरोध बढ़ता देख सरकार और प्रशासन हरकत में आए और यूनिवर्सिटी प्रशासन भी सतर्क हो गया. इसके बाद पंजाब पुलिस ने पहले आरोपी लड़की को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ में पता चला कि वीडियो वो अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी, जो शिमला में रहता है. हालांकि लड़की ने दावा किया कि उसने किसी और के नहीं, केवल अपने वीडियो ही शेयर किए हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.

अब तक 2 गिरफ्तार एक हिरासत में

पंजाब पुलिस की एक टीम लड़की के बॉयफ्रेंड को अरेस्ट करने शिमला पहुंची. स्थानीय पुलिस ने पहले रोहड़ू से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी उम्र 23 साल है. वह यहां एक बेकरी में काम करता है. बताया जा रहा है कि युवती की इसी के साथ लगातार व्हाट्सएप चैट होती थी. रोहड़ू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाने में रखा और पंजाब पुलिस की टीम आने के बाद से उनके सुपुर्द कर दिया. मामले में शिमला से एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उसे पुलिस ने देर रात करीब 9 बजे हिरासत में लिया.

Advertisement

गुप्त रखा गया गिरफ्तारी का कार्यक्रम

पुख्ता सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस की टीम देर रात तक शिमला पहुंची. उसने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस को मामला मीडिया में आने के बाद दिन में गिरफ्तारी के दौरान कानून-व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा था. इसलिए गिरफ्तारी शाम के समय की गई.

घटना को लेकर यूनिवर्सिटी में छात्रों का कड़ा विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि इन वीडियो की वजह से कुछ छात्राओं ने सुसाइड भी किया है, जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बात से पल्ला झाड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement