Advertisement

पंजाब: थाने में बैठकर शराब पीते पुलिसकर्मियों का VIDEO वायरल

पंजाब की पवित्र नगरी आनंदपुर साहिब के पुलिस थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में वर्दी पहने पुलिस वाले थाना में बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं और साथ में गाना भी गा रहे हैं.

थाना के भीतर शराब पीते पुलिस कर्मचा‍री थाना के भीतर शराब पीते पुलिस कर्मचा‍री
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़ ,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

पंजाब की पवित्र नगरी आनंदपुर साहिब के पुलिस थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में वर्दी पहने पुलिस वाले थाना में बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं और साथ में गाना भी गा रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद आला अध‍िकारियों ने तेज तेवर दिखाते हुए जांच करने के आदेश दे दिए हैं और साथ ही कहा है कि जांच में सच्चाई सामने आने के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.  

Advertisement

यह मामला पंजाब की पवित्र नगरी आनंदपुर का है, जहां शराब और मांस परोसने और बेचने पर पाबंदी है.  

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 7 पुलिस कर्मचारी थाना के अंदर ही बैठकर शराब पी रहे हैं और मांस का सेवन कर रहे हैं. ऐसा करने वाले पुलिस कर्मी यहीं नहीं रुके, उन्होंने इस गतिविध‍ि को सही बताने के लिए एक गाना भी बनाया- 'किसी को खाने पीने वालों से जलन नहीं होनी चाहिए'.

वीडियों में मौजूद 7 पुलिस कर्मचारियों में जहां 5 सिख हैं, वहीं 2 पुलिस वाले गैर सिख हैं और 8वां पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा है.

वीडियो में दो पुलिसकर्मी बकायदा शराब की चुस्की लेते और एक जर्दा मसलते भी नजर आ रहा है.

सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो आनंदपुर साहिब सिटी पुलिस चौकी का है, जो गुरुद्वारा केशगढ़ साहिब से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है.

Advertisement

उधर पुलिस विभाग इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद लीपा पोती में जुट गया है. रूपनगर के एसएसपी राजबचन सिंह संधू ने कहा है कि इस मामले की जांच डीएसपी रमिंदर सिंह को सौंपी गई है.  रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement