Advertisement

15 अगस्त से ठीक पहले पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, ISI के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 4 आतंकी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने 15 अगस्त से ठीक पहले एक बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया है. दिल्ली पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. कनाड़ा और ऑस्ट्रेलिया स्थित आतंकी गुटों से जुड़े हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

आतंकियों से बरामद हुए हथियार. आतंकियों से बरामद हुए हथियार.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

पंजाब पुलिस को 15 अगस्त से ठीक पहले बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस ने रविवार को एक बड़े आतंकी को विफल कर दिया है. दिल्ली पुलिस की मदद से पाकिस्तान की आईएसआई के टेरर मॉड्यूल का खुलासा करते हुए चार आतंकियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. 

पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया स्थित गुरजंत सिंह से जुड़े मॉड्यूल के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 हैंड-ग्रेनेड (P-86), 1 IED और 2-9mm पिस्तौल के साथ 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इन हथियारों को देखते हुए समझा जा सकता है कि काफी बड़े हमले की तैयारी की जा रही थी. 

Advertisement

असम में ULFA का एक कैडर गिरफ्तार 

स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय सेना और पुलिस ने असम के चराइदेव जिले के सोनारी इलाके से एक सशस्त्र उल्फा (I) का कैडर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल और युद्ध जैसा अन्य  सामान बरामद किया गया है.

सभी राज्यों को जारी किया गया है अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को आतंकी हमले के लिए स्पेसिफिक अलर्ट मिले हैं, जिसके एजेंसियों ने दिल्ली समेत सभी राज्यों की पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों ने सभी राज्यों की पुलिस, खासतौर पर दिल्ली पुलिस को सूचना दी है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बॉर्डर के रास्ते कुछ IED भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच चुका है. 

ड्रोन के जरिए हथियार भेजने की आशंका 

इसके अलावा पाकिस्तान के जरिए ड्रोन से हथियार भी भेजे गए हैं, जिसमें AK-47 जैसे हथियार भी शामिल हैं. इसको लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने लोन वुल्फ अटैक का भी अलर्ट जारी किया है. भीड़ में लोन वोल्फ अटैक किया जा सकता है. इसलिए पुलिस को बेहद सतर्क रहकर स्क्रीनिंग और चेकिंग करने को कहा गया है. इसके अलावा पतंगों को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. 15 अगस्त को लालकिले के आस-पास पतंग पूरी तरह बैन रहेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement