Advertisement

पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के घर छापेमारी, गिरफ्तारी के लिए पड़ी रेड

पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की गिरफ्तारी के लिए यह रेड की गई है. सैनी की अंतरिम जमानत पर अदालत ने फिलहाल 29 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रखा है. 

पंजाब पुलिस ने की छापेमारी (सांकेतिक फोटो) पंजाब पुलिस ने की छापेमारी (सांकेतिक फोटो)
मनजीत सहगल
  • मोहाली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के घर पर रेड
  • मोहाली की स्पेशल जांच टीम की कार्रवाई
  • डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की गिरफ्तारी के लिए रेड

बलवंत सिंह मुल्तानी किडनैपिंग मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के घर और फार्म हाउस पर पंजाब पुलिस ने छापेमारी की है. मोहाली की स्पेशल जांच टीम ने सैनी के घर और फार्म हाउस पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की गिरफ्तारी के लिए यह रेड की गई है. सैनी की अंतरिम जमानत पर अदालत ने फिलहाल 29 अगस्त तक फैसला सुरक्षित रखा है. 

Advertisement

29 साल बाद एक बार फिर से बलवंत सिंह मुल्तानी के किडनैपिंग केस को मोहाली पुलिस ने मुल्तानी के भाई की शिकायत पर खोला था और इस मामले में पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और कई और पूर्व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR रजिस्टर्ड हुई थी. 

2008 में सीबीआई ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के खिलाफ केस दर्ज किया था. 1991 में सुमेध सिंह सैनी जब चंडीगढ़ के एसएसपी थे तो सैनी के ऊपर उस समय आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें सुमेध सिंह सैनी के चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. 

आरक्षण: 'कोटा के अंदर कोटा' पर फिर छिड़ी बहस, जानें पूरा मामला

आरोप है कि इसके बाद सुमेध सिंह सैनी के इशारे पर पूर्व आईएएस अधिकारी दर्शन सिंह मुल्तानी के पुत्र बलवंत सिंह मुल्तानी को घर से उठाया गया था और उसके बाद कहा गया था कि बलवंत सिंह मुल्तानी पुलिस की हिरासत से भाग गया है जबकि मुल्तानी के परिवार का आरोप है कि पुलिस टॉर्चर के दौरान उसकी मौत हुई थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement