Advertisement

पराली पर रार! पंजाब बोला- दिल्ली अपने प्रदूषण के लिए खुद जिम्मेदार, खुद तलाशे कारण और निवारण

बोर्ड का कहना है कि अगर पराली का धुंआ हवा की गुणवत्ता बिगड़ने का प्रमुख कारण होता तो पंजाब की एंबिएंट एयर क्वालिटी ने भी वैसा ही रुझान दिखाया होता लेकिन पंजाब का AQI आम तौर पर मॉडरेट रेंज (100-200) में है, जबकि दिल्ली और आसपास के स्टेशनों का AQI बहुत खराब श्रेणी में है.

पराली जलाता किसान.(फाइल फोटो) पराली जलाता किसान.(फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST
  •  पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का दिल्ली को दो टूक जवाब
  • बोर्ड बोला- दिल्ली खुद तलाशे कारण और निवारण
  • पंजाब में किसान जला रहे पराली

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दो टूक जवाब दिया है. बोर्ड का दावा है कि दिल्ली की आबो हवा के लिए पंजाब की पराली जिम्मेदार नहीं है. बोर्ड का कहना है कि दिल्ली अपने प्रदूषण के कारण और निवारण खुद खोजे. दोनों राज्यों के बीच पराली जलाने के मसले पर रार होती नजर आ रही है.

Advertisement

पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन एस एस मारवाह का दावा है कि एनसीआर विशेषकर दिल्ली की बिगड़ती हवा की गुणवत्ता में पंजाब में पराली की आग के योगदान को प्रमुख योगदान नहीं कहा जा सकता है और वहां का प्रदूषण दिल्ली-एनसीआर के आंतरिक प्रदूषणकारी स्रोतों और जलवायु परिस्थितियों के कारण होता है जो अक्टूबर से मार्च के दौरान विकसित होते हैं.

बोर्ड का कहना है कि अगर पराली का धुंआ हवा की गुणवत्ता बिगड़ने का प्रमुख कारण होता तो पंजाब की एंबिएंट एयर क्वालिटी ने भी वैसा ही रुझान दिखाया होता लेकिन पंजाब का AQI आम तौर पर मॉडरेट रेंज (100-200) में है, जबकि दिल्ली और आसपास के स्टेशनों का AQI बहुत खराब श्रेणी में है.

बोर्ड ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में दिसंबर जनवरी तक हवा की गुणवत्ता खराब रहती है और तब पराली जलने जैसी कोई भी बात नहीं होती. दिल्ली-एनसीआर का वातावरण मुख्य रूप से औद्योगिक, बिजली संयंत्र, वाहन यातायात, आवासीय, हवाई अड्डे की गतिविधि, नगरपालिका ठोस अपशिष्ट लैंडफिल साइट आग, भोजनालयों, जैसे आंतरिक स्रोत से PM2.5 और PM10 प्रदूषकों के कारण बढ़ता है.

Advertisement

बोर्ड की दलील है कि  निर्माण गतिविधियों और अन्य मानवजनित गतिविधियों आदि से हरियाणा के करनाल और पानीपत क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी वृद्धि होने लगती है, जो एनसीआर के दिल्ली हिस्से के पास हैं. अप्रैल 2019 और 2020 के PM2.5 आंकड़ों की तुलना का उपयोग दिल्ली के वातावरण में स्थानीय स्रोतों के योगदान की पहचान करने के लिए किया जा सकता है क्योंकि अप्रैल 2020 के दौरान कुल लॉकडाउन था.

पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हो गया क्योंकि वहां पर सड़क यातायात और औद्योगिक गतिविधियों में काफी कमी आ गई थी लेकिन अक्टूबर में जैसे ही लॉकडाउन खत्म किया गया वैसे ही वहां पर प्रदूषण फिर बढ़ गया और ये सब कुछ वहां के अपने कारण हैं, पंजाब की पराली का धुआं इसका कारण नहीं है. अधिकांश गतिविधियों के साथ लॉकडाउन के दौरान PM2.5 गिरावट से पता चलता है कि दिल्ली वायु गुणवत्ता में स्थानीय प्रदूषण स्रोतों का प्रमुख योगदान है.

देखें- आजतक LIVE TV

उधर, धड़ल्ले से पराली जला रहे पंजाब के किसानों ने भी दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार ठहराने के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि साइंटिफिकली पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ये बात साबित कर चुका है कि पंजाब में जल रही पराली का धुंआ दिल्ली नहीं पहुंच सकता और बेवजह किसानों को टारगेट किया जा रहा है. 

Advertisement

केंद्र सरकार के द्वारा प्रदूषण फैलाने वाले किसानों पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने का बिल लाने को लेकर किसानों ने कहा कि जो किसान अपने बिल भी नहीं भर पा रहा वो ये जुर्माना कहां से देगा और अगर सरकारें चाहती हैं कि किसान पराली को आग ना लगाएं तो पराली का समाधान करने के लिए किसानों को आर्थिक मदद दी जाए और उन्हें मशीनरी भी मुहैया करवाई जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement