Advertisement

पंजाब: पुलिस ने दिया 3 नई ओपन जेल बनाने का प्रपोजल

ये सभी जेल लगभग 100 एकड़ में फैली होंगी, जिसमें कैदी रह पाएंगे. इसी के साथ ही पंजाब पुलिस ने प्रपोज़ किया है कि तीन जेल में मेन दीवार के बाहर तीन बैरक बनाए जाएं जहां पर कैदी अपने परिवार के साथ रह सकें.

पंजाब में बनेंगी ओपन जेल पंजाब में बनेंगी ओपन जेल
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

जेल में बंद कैदियों के जीवन में सुधार के लिए पंजाब पुलिस ने एक नया प्रपोजल रखा है. पंजाब पुलिस ने राज्य में तीन नई ओपन जेल बनाने की पेशकश की है. ये तीन जेलें बठिंडा, कपूरथला और नवांशहर में होंगी. इससे पहले भी पंजाब के नाभा में ओपन जेल है.  

ये सभी जेल लगभग 100 एकड़ में फैली होंगी, जिसमें कैदी रह पाएंगे. इसी के साथ ही पंजाब पुलिस ने प्रपोज़ किया है कि तीन जेल में मेन दीवार के बाहर तीन बैरक बनाए जाएं जहां पर कैदी अपने परिवार के साथ रह सकें. ये प्रपोजल लुधियाना, अमृतसर और होशियारपुर के लिए किया गया है.

Advertisement

इसके तहत कैदी दिन में शहर में काम कर सकेंगे और शाम को वापस जेल में आएंगे. बता दें कि लुधियाना, अमृतसर और होशियारपुर में इंडस्ट्रीयल यूनिट हैं इसलिए वहां पर इसे लागू किया जा सकता है.

पुलिस ने नाभा की ओपन जेल में डेयरी फार्मिंग करने के लिए भी कहा है. राज्य सरकार ने ये सभी प्रपोजल केंद्रीय सरकार को भेज दिए हैं और कहा है कि उन्हें इसके लिए राशि भी देनी चाहिए.

आपको बता दें कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ओपन जेल कल्चर लागू हुआ है. जिसमें कहा गया था कि कैदियों के जीवन में सुधार के लिए नई पहल करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि इससे कैदी अपने जीवन यापन के लिए पैसा कमा सकेंगे और परिवार के साथ भी रह सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement