Advertisement

जैसी करनी वैसी भरनी! लूट के बाद भाग रहे लुटेरे की सड़क हादसे में मौत

पंजाब के कपूरथला जिले में लूट के बाद मेडिकल स्टोर संचालक को गोलीमारकर भाग रहे एक लुटेरे का एक्सीडेंट हो गया. जिससे उसकी भी मौत हो गई.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट - Meta AI) सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट - Meta AI)
aajtak.in
  • कपूरथला,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

पंजाब के कपूरथला जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारने के कुछ देर बाद एक लुटेरे की भी सड़क हादसे में जान चली गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

पुलिस ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी में लूट के दौरान एक मेडिकल स्टोर मालिक को गोली मारने के कुछ ही देर बाद एक लुटेरे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना रविवार आधी रात को हुई जब दो लुटेरे भानोलंगा गांव में एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर की दुकान में घुसे. सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों को देखने के बाद दुकान के मालिक गुरचरण सिंह अपनी दुकान पर पहुंचे और लुटेरों से भिड़ गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 20 कुत्तों ने महिला को नोच-नोचकर मार डाला... Punjab के कपूरथला में डराने वाली घटना

पुलिस के अनुसार इस दौरान एक लुटेरे ने सिंह पर गोली चला दी, जिससे सिंह की मौत हो गई. इसके बाद लुटेरे वहां से भागने लगे और भागते समय एक लुटेरे को दुकान के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, दूसरा लुटेरा मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: पंजाब: कपूरथला के गुरुद्वारे में निहंग सिखों और पुलिस में झड़प, फायरिंग में एक जवान की मौत, 3 घायल

फिलहाल पुलिस ने पूरे में FIR दर्ज कर ली है और जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूसरे लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement