Advertisement

पंजाब: खेतों में लगी आग ने स्कूल बस को चपेट में लिया, सात बच्चे झुलसे, एक की हालत गंभीर

पंजाब के बटाला में एक स्कूल बस बड़े हादसे का शिकार हुई है जहां पर आठ बच्चे आग की वजह से झुलस गए हैं. एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

स्कूल बस में लगी आग (सांकेतिक फोटो) स्कूल बस में लगी आग (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • बटाला,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

पंजाब के बटाला में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है जहां पर खेतों में लगी आग ने एक स्कूल बस को अपनी चपेट में ले लिया. इस वजह से बस में सवार सात बच्चे झुलस गए. एक आठ साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

श्री हर राय पब्लिक स्कूल की बस 42  बच्चों को लेकर जा रही थी. जब बस बिजली वाल के पास पहुंची तब वहां पर कुल 32 बच्चे मौजूद थे. उसी जगह पर स्कूल बस हादसे का शिकार हुई और कुल आठ बच्चे झुलस गए. स्थानीय लोगों का मानना है कि उस समय तेज हवा चल रही थी. उसी वजह से खेतों में लगी आग की चपेट में वो स्कूल बस भी आ गई. 

Advertisement

बस के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से कई बच्चों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. लेकिन एक आठ साल का बच्चा बुरी तरह झुलसा जिसका अभी बटाला के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. आसपास के लोगों ने भी स्कूल बस से बच्चों को बाहर निकालने में एक अहम भूमिका निभाई. 

जानकारी ये भी मिली है कि किसानों द्वारा गेहूं की नाड़ में आग लगाई गई थी. लेकिन वो आग तेजी से सड़क तक आ पहुंची और कई बच्चों की जिंदगी पर बन आई. इस हादसे की वजह से बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. 

Bishamber Bittu Input

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement