Advertisement

आर्मी के अधिकारी का तोड़ा हाथ, बेटे का सिर फोड़ा...,पटियाला में ढाबे पर दबंगई में 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पटियाला में स्टेट पुलिस के तीन पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा आर्मी के एक बड़े अधिकारी और उसके बेटे को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. तीनों पुलिस इंस्पेक्टर ने दोनों बाप बेटों को इतनी बुरी तरह से पीटा के आर्मी ऑफिसर की बाजू में फ्रैक्चर आ गया

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
मुनीष कौशल
  • पटियाला,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

पंजाब के पटियाला में स्टेट पुलिस के तीन पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा आर्मी के एक बड़े अधिकारी और उसके बेटे को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. तीनों पुलिस इंस्पेक्टर ने दोनों बाप बेटों को इतनी बुरी तरह से पीटा के आर्मी ऑफिसर की बाजू में फ्रैक्चर आ गया और वह बेहोश होकर गिर गए. इसके अलावा उनके बेटे के सिर में गंभीर चोट आई है. मामला सामने आने के बाद इसमें संलिप्त  कुल 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

दोनों पीड़ितों को इस तरह मारा गया है कि बॉडी पर डंडों से मारने के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल दोनों बाप बेटे पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में दाखिल हैं. उनका आरोप था कि पुलिस ने अभी तक इन तीनों पुलिस इंस्पेक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. हालांकि, सोमवार शाम को दिल्ली से आर्मी के बड़े अधिकारी भी अस्पताल में पहुंचे. यहां पर उन्होंने सारी स्थिति का जायजा लिया और कार्रवाई भी हुई.

आर्मी अधिकारी के बेटे ने बताया कि मेरे पापा ने इनको बताया था कि मैं आर्मी में हूं लेकिन इन्होंने हमारी एक बात नहीं सुनी. पुलिस हमारे मोबाइल और आई कार्ड छीन कर ले गई.

यह सारा मामला पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल के बाहर एक ढाबे का बताया जा रहा है. कहीं जाते हुए यहां पर यह दोनों बाप बेटा रिफ्रेशमेंट लेने के लिए रुके थे. परिवार ढाबे पर मारपीट का पूरा CCTV दिखा रहा है.  ताजा अपडेट में इस मामले में पटियाला पुलिस के 12 पुलिस ऑफिशल्स सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसके अलावा दो एसटीएफ के SHO, एक सिटी कोतवाली के SHO को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement