Advertisement

Punjab: शिवसेना नेता की हत्या के आरोपी के बचाव में उतरा SFJ, कानूनी मदद का किया ऐलान

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या करने के आरोपी के बचाव में अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) आगे आ गया है. SFJ ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सूरी की गोलीबारी के दौरान हत्या हुई थी. ये आतंकवाद नहीं है. साथ ही आरोपी संदीप सिंह उर्फ ​​सनी को कानूनी मदद देने की बात भी कही है.

 शिवसेना नेता सुधीर सूरी (फाइल फोटो) शिवसेना नेता सुधीर सूरी (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • अमृतसर,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

पंजाब के अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने सूरी की हत्या करने के आरोपी का बचाव करने की बात कही है. साथ ही आरोपी संदीप सिंह को कानूनी सहायता के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है. 

सुधीर सूरी की हत्या के आरोपी संदीप सिंह उर्फ ​​सनी (31) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही वारदात में इस्तेमाल 32 बोर का लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया गया था. पुलिस के मुताबिक धरना स्थल के पास आरोपी की एक कपड़े की दुकान है.

Advertisement

SFJ ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सूरी की गोलीबारी के दौरान हत्या हुई है. ये आतंकवाद नहीं है. साथ ही एसएफजे के जनरल काउंसल ने कनाडा में पॉल कॉफी एरिना से एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा गया है कि खालिस्तान में जनमत संग्रह के लिए मतदान हो रहा है. पूरा एसएफजे संदीप सिंह के पीछे खड़ा है. 

इससे पहले पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक नेता गोपाल चावाला ने वीडियो जारी किया था. चावला ने शिवसेना नेता सुधीर सूरी के हत्यारे को शाबाशी देते हुए कहा था कि जिस सिख युवक ने ये हत्या की है उसके लिए हमारी जान भी कुर्बान है. उसने वीडियो मैसेज में दावा किया है कि इसी तरह पंजाब के कई हिंदू नेता निशाने पर हैं और उनका भी नंबर लगने वाला है.

Advertisement

शिवसेना नेता सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में अमृतसर में धरना दे रहे थे. शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे भीड़ में से संदीप सिंह ने उन्हें गोली मार दी. आरोपी ने लाइसेंसी असलहे से पांच राउंड फायर किए, जिसमें सुधीर सूरी की मौत हो गई.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement