Advertisement

Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर ने भी किए अंतिम दर्शन, मानसा के हॉस्पिटल पहुंची थीं

सिद्धू मूसेवाला जून में 29 साल के होने जा रहे थे. उनकी इसी साल फरवरी में शादी होने वाली थी. मगर, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार होने की वजह से शादी नवंबर तक के लिए टाल दी गई थी.

सिद्धू मूसेवाला की शादी को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं. सिद्धू मूसेवाला की शादी को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं.
बलवंत सिंह विक्की
  • संगरूर,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST
  • सिद्धू की मंगेतर कनाडा में करती हैं जॉब
  • दोनों की नवंबर में होने वाली थी शादी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. ये गांव मानसा जिले में आता है. सिद्धू की रविवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्धू की हत्या के बाद उनके फैंस में गम और गुस्सा देखा जा रहा है. इसी बीच, खबर है कि सिद्धू के अंतिम दर्शन के लिए उनकी मंगेतर भी पहुंची थीं. हालांकि, वह सिद्धू के घर ना जाकर मानसा के सिविल हॉस्पिटल आई थीं. यहां सिद्धू का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रखा था. 

Advertisement

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला जून में 29 साल के होने जा रहे थे. उनकी इसी साल फरवरी में शादी होने वाली थी. मगर, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार होने की वजह से शादी नवंबर तक के लिए टाल दी गई थी. एक साल पहले ही मूसेवाला की इंगेजमेंट हुई थी. मंगेतर कनाडा में पीआर कंपनी में जॉब करती हैं और संगरूर जिले के संगरेड्डी गांव की रहने वाली हैं. दोनों की पसंद से ये शादी हो रही थी. 

मानसा के हॉस्पिटल पहुंची थीं मंगेतर
रविवार को जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या की खबर सामने आई तो मंगेतर के गांव में भी मातम पसर गया और उनका पूरा परिवार सिद्धू मूसेवाला के गांव उनके परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए पहुंचा. हालांकि, परिवार की तरफ से मीडिया से दूरी बनाकर रखी गई. जानकारी यह भी है कि सिद्धू की मंगेतर भी अंतिम दर्शन करने के लिए मानसा के हॉस्पिटल पहुंची थीं. बता दें कि मूसेवाला की मंगेतर के चाचा अकाली नेता के नेता हैं. घटना के बाद गांव में शोक जताया गया है.

Advertisement

शादी को लेकर दोनों परिवार कर रहे थे तैयारियां
लोगों ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला भी मंगनी के बाद संगरेड्डी गांव में आते-जाते रहते थे. शादी को लेकर दोनों घरों में तैयारियां चल रही थीं. खुद सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने भी एक बयान में कहा है कि वे बेटे की शादी को लेकर खासी उत्सुक थीं. मगर, उनका ये सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया है. बेटे की हत्या के बाद मां पूरी तरह टूट गई हैं. 

बेटे की शादी को लेकर बेहद खुद थीं मां
बताते हैं कि सिद्धू अपनी मां के बेहद करीब थे. मां सिद्धू की शादी की तैयारियां भी कर रही थीं. अब बेटे की हत्या से मां बिल्कुल टूट गई हैं. जनवरी में सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने कहा था कि उनका बेटा शादी करने वाला है. यह भी बताया गया था कि यह एक लव मैरिज होने जा रही है.

(अमरजीत चहल के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement