Advertisement

पंजाब में युवा किसान की खुदकुशी, 6 साल पहले भाई ने दी थी जान

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद पंजाब में किसानों की खुदकुशी का सिलसिला जारी है. ताजा मामला राज्य के मानसा जिले का है. यहां के गांव नंगल कलां में एक 27 वर्षीय किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. उक्त किसान की पहचान प्रदीप सिंह (27) के तौर पर हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दीपक कुमार
  • चंडीगढ़ ,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद राज्य में किसानों की खुदकुशी का सिलसिला जारी है. ताजा मामला राज्य के मानसा जिले का है. यहां के गांव नंगल कलां में एक 27 वर्षीय किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. इस किसान की पहचान प्रदीप सिंह (27) के तौर पर हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 6 साल पहले प्रदीप के बड़े भाई गुरसेवक सिंह ने भी आत्महत्या की थी. गुरसेवक ने पंखे से लटक कर अपनी जान दी थी. वहीं प्रदीप के पिता करनैल सिंह की करीब 10 साल पहले दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई थी.

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रदीप सिंह के पास तीन एकड़ जमीन थी. वह आर्थिक तंगी के चलते कर्ज चुकाने के लिए डेढ़ एकड़ जमीन बेच चुका था लेकिन फिर भी पूरा कर्ज चुकाने में असमर्थ रहा.

इसी परेशानी के चलते प्रदीप सिंह ने बुधवार सुबह जहर खा लिया. तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रदीप सिंह ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों पर जांच शुरु कर दी है. लोगों ने बताया कि स्पोर्ट्स क्लब के एक्टिव मेंबर थे. 

बता दें कि पिछले साल पंजाब सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का एलान किया था. इसके तहत 5 एकड़ तक जमीन रखने वाले किसानों काे2 लाख तक के फसली कर्ज को पूरी तरह माफ किया गया. इसके अलावा सभी सीमांत किसानों को सीधे तौर पर 2 लाख रुपए की राहत दिए जाने का एलान किया गया. हालांकि धरातल पर किसानों की कर्ज माफी को लेकर सवाल भी उठे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement