Advertisement

राजस्थान: सीमा पार से भेजी जा रही थी हेरोइन की खेप, BSF ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

राजस्थान के श्रीगंगानगर से तीन तस्करों को पकड़ा गया है. भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से पकड़े गए तीनों तस्करों को बीएसएफ की 77वीं बटालियन ने धर दबोचा. ये तीनों तस्कर पंजाब के बताए जा रहे हैं.

बॉर्डर से तीन तस्कर गिरफ्तार बॉर्डर से तीन तस्कर गिरफ्तार
शरत कुमार
  • श्रीगंगानगर,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:24 AM IST
  • राजस्थान के श्रींगगानगर में तीन तस्कर अरेस्ट
  • पंजाब के रहने वाले हैं तीनों तस्कर

राजस्थान के श्रीगंगानगर से तीन तस्करों को पकड़ा गया है. भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से पकड़े गए तीनों तस्करों को बीएसएफ की 77वीं बटालियन ने धर दबोचा. ये तीनों तस्कर पंजाब के बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी तस्करों द्वारा सीमा पार से हेरोइन की खेप भेजी जानी थी.

पाकिस्तान से आ रही हेरोइन की खेप को लेने के लिए तीनों तस्कर चेकपोस्ट पहुंचे थे. इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने तीनों को पकड़ लिया और केसरीसिंहपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने तीनों तस्करों को दो दिन की रिमांड पर लेकर और अधिक जानकारी निकालने की कोशिश में जुट गई है. 

Advertisement

पंजाब के रहने वाले तीनों तस्करों की पहचान चरण सिंह, गुरजट सिंह, निर्मल सिंह के रूप में हुई है. हालांकि, इससे पहले भी राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से बीएसएफ और पुलिस कई तस्करों को पकड़ चुकी है.

इससे पहले जुलाई महीने में राजस्थान के बाड़मेर जिले से दो संदिग्ध तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बीएसएफ ने 25 किलोमीटर सर्च ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान की सीमा से सटे पांचला गांव से दोनों को पकड़ा था. तस्करों के पास से मोटरसाइकिल, डोंगल, मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामग्री बरामद हुई थी.

दोनों संदिग्ध तस्कर बाइक से सवार होकर बॉर्डर के इलाके से गुजर रहे थे. जैसे ही वह एक गांव से गुजरे तो ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और रोकने की कोशिश की. दोनों बाइक छोड़कर भाग गए, जिसके बाद पुलिस वालों को जानकारी दी गई. इसके बाद ऑपरेशन चलाकर दोनों को पकड़ा गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement