Advertisement

पंजाब: तरनतारन में प्लॉट की खुदाई के समय ब्लास्ट, दो लोगों की मौत

पंजाब के तरनतारन में बुधवार रात ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट उस समय हुआ, जब प्लॉट की खुदाई की जा रही थी. पुलिस को शक है कि मृतक दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं और किसी वारदात को अंजाम देने वाले था. इन्होंने प्लॉट के नीचे बम दबाकर रखा था, जिसे निकालने के दौरान हादसा हो गया.

पंजाब के तरनतारन में ब्लास्ट पंजाब के तरनतारन में ब्लास्ट
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

  • पंजाब के तरनतारन में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई
  • ब्लास्ट उस समय हुआ, जब प्लॉट की खुदाई की जा रही थी

पंजाब के तरनतारन में बुधवार रात ब्लास्ट हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. ब्लास्ट उस समय हुआ, जब प्लॉट की खुदाई की जा रही थी. पुलिस को शक है कि मृतक दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं और किसी वारदात को अंजाम देने वाले था. इन्होंने प्लॉट के नीचे बम दबाकर रखा था, जिसे निकालने के दौरान हादसा हो गया.

Advertisement

दूसरी तरफ पंजाब के गुरदासपुर में बटाला पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है. अब तक इस हादसे में 27 लोग घायल हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है. मरने वालों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक जसपाल सिंह मट्टू और उनके परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं. जसपाल का परिवार फैक्ट्री की पहली मंजिल पर रहता था.

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन समेत पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मौके पर दमकल विभाग के कई कर्मी पहुंचे. बचाव टीम लगातार फंसे हुए लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर कहा, पंजाब के एक पटाखा कारखाने में हुई त्रासदी दिल दहला देने वाली है. इसके कारण गहरी पीड़ा हुई. हादसे में मरने वालों के परिजनों के साथ मेरी संवेदना है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. हादसे की जगह पर एजेंसियां ​​बचाव कार्य कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement