Advertisement

पंजाब: कर्ज और गेहूं की कम पैदावार से परेशान होकर किसान के बेटे ने कर लिया सुसाइड

पंजाब के संगरूर (Punjab Sangrur) में कर्ज और गेहूं की कम पैदावार से परेशान होकर एक किसान के बेटे ने जहर खाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया. मृतक के पिता ने कहा कि बेटा कर्ज से परेशान था. उस पर करीब 8 लाख रुपये का कर्ज था. वहीं इस बार गेहूं की पैदावार भी कम हुई है.

किसान के बेटे ने कर लिया सुसाइड. (Representational image) किसान के बेटे ने कर लिया सुसाइड. (Representational image)
बलवंत सिंह विक्की/किरणजीत रोमाना
  • संगरूर/मानसा/बठिंडा,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • किसान ने खेत में जाकर खा लिया जहर
  • मृतक पर 8 लाख का बताया जा रहा कर्ज
  • किसान के पास है 2 एकड़ जमीन

पंजाब (Punjab) में गेहूं का उत्पादन कम होने और कर्ज से परेशान होकर एक किसान के बेटे ने जहर खाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया. इस घटना के बाद किसान के घर में मातम पसर गया है. यह मामला संगरूर के बक्सीबाला गांव का है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, किसान भूपिंदर सिंह के बेटे गुरविंदर सिंह पर कर्ज था. वहीं इस बार गेहूं का उत्पादन कम होने से परेशान था. ऐसे में उसने अपने खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. गुरविंदर सिंह के पास 2 एकड़ जमीन है. वहीं उस पर करीब 8 लाख रुपये का कर्ज है. बताया जा रहा है कि किसान का गुजारा सही से नहीं हो पा रहा था. इस बार गेहूं की पैदावार पंजाब में मौसम की मार के चलते बेहद कम हुई है. इससे किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है.

Farmers Suicide In India: कम नहीं हो रहे किसानों की खुदकुशी के मामले, इस राज्य में तो दोगुने हो गए केस

मृतक किसान गुरविंदर सिंह के पिता भूपिंदर सिंह ने बताया कि बेटे के पास 2 एकड़ जमीन है. एक छोटा बेटा है, एक बेटी है. पहले से ही 8 लाख रुपये का कर्ज था. इस बार गेहूं की पैदावार बहुत कम हुई है. इसके चलते बेटा परेशान था. वह सुबह खेत गया और वहां उसने कुछ जहरीला कीटनाशक निगल लिया. जानकारी होने के बाद आनन फानन में उसे पटियाला लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. भूपिंदर सिंह ने कहा कि घर में गुजारा भी ठीक से नहीं हो पा रहा था. इसको लेकर बेटा परेशान था.

Advertisement

पंजाब में अप्रैल में करीब 14 किसानों ने की खुदकुशी

कर्जे से पंजाब का अन्नदाता परेशान है. पंजाब में अप्रैल के महीने में करीब 14 किसान खुदकुशी कर चुके हैं. मानसा जिले के गांव भादड़ा के 42 वर्षीय किसान मक्खन सिंह ने 19 अप्रैल को अपने खेत में बने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. किसान के पास सवा 2 एकड़ जमीन थी. मक्शन सिंह पर 5 लाख का कर्ज था. आम आदमी पार्टी ने सत्ता हासिल करने से पहले किसानों के साथ वादा किया था कि पंजाब के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

अप्रैल के महीने में पंजाब में करीब 14 किसान खुदकुशी कर चुके हैं. इस बार गेहूं की पैदावार कम हुई है, इससे किसान परेशान हैं. भादड़ा के किसान के परिजनों ने बताया कि परिवार में अब कमाने वाला कोई नहीं रहा. बूढ़े मां बाप, पत्नी और बच्चों को 5 लाख का कर्जदार छोड़ गया. उन्होंने कहा कि किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लगातार किसान खुदकुशी को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.

बठिंडा में किसान ने की आत्महत्या, 3 महीने पहले हुई थी शादी

पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव में बीरबल सिंह नाम के एक किसान ने आत्महत्या कर ली. युवा किसान की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. किसान के पास 1 एकड़ जमीन थी. कर्ज से परेशान होकर किसान ने सुसाइड कर लिया. गेहूं में ​नुकसान होने से किसान परेशान था. परिजन का कहना है कि इस बार गेहूं की फसल ज्यादा गर्मी के कारण खराब हो गई. मृतक की पत्नी सरकार से कर्ज माफी और नौकरी की मांग रही है.

Advertisement

अमरजीत सिंह के इनपुट के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement