Advertisement

पंजाब: गैंगस्टर मॉड्यूल के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, खालिस्तानी आतंकी लांदा हरिके के 2 सहयोगी गिरफ्तार

खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब से भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादी लांदा हरिके के दो करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त राजन भट्टी पंजाब में ड्रोन से ड्रग्स और हथियार सप्लाई करने के लिए चिन्ना को हैंडल करता था. लंदा हरिके ने राजन और चिन्ना को पंजाब में दो टारगेट पूरा करने का काम सौंपा था.

दोनों आरोपी दोनों आरोपी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब से भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादी लांदा हरिके के दो करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक पंजाब के गुरदासपुर निवासी राजन भट्टी का नाम 15 से अधिक मामलों में दर्ज है और वह फरार था. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उस पर लंदा हरिके और हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर पंजाब में टारगेट किलिंग और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है.

Advertisement

भट्टी द्वारा किए गए खुलासों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक और व्यक्ति कंवलजीत सिंह उर्फ चिन्ना को गिरफ्तार किया है, जो मखू, फिरोजपुर, पंजाब का निवासी है.

अभियुक्त राजन भट्टी पंजाब में ड्रोन से ड्रग्स और हथियार सप्लाई करने के लिए चिन्ना को हैंडल करता था. लंदा हरिके ने राजन और चिन्ना को पंजाब में दो टारगेट पूरा करने का काम सौंपा था.

दिल्ली पुलिस की टीम ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की, जब संदिग्धों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और भागने की कोशिश की. आरोपी चिन्ना को एक साथी के साथ दीदार होटल, ब्यास, अमृतसर ग्रामीण के पास गिरफ्तार किया गया. उसका साथी भागने में सफल रहा. इस घटना को लेकर अमृतसर ग्रामीण के ब्यास थाने में FIR दर्ज करायी गयी है. अधिकारियों ने कहा कि चिन्ना के साथी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement