
चंडीगढ़ में मौजूद पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई. यूआईईटी सेक्टर-25 में एबीवीपी द्वारा आयोजित हरियाणवी गायक मासूम शर्मा की स्टार नाइट खत्म होने के बाद छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि पत्थरबाजी और चाकूबाजी शुरू हो गई. इस हिंसक संघर्ष में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि हिमाचल प्रदेश के आदित्य ठाकुर की मौत हो गई.
कार्यक्रम के बाद हिंसक झड़प
PU में शुक्रवार को साइट्रॉन फेस्ट के तहत मासूम शर्मा की परफॉर्मेंस रखी गई थी. कार्यक्रम शांतिपूर्वक समाप्त हो गया, लेकिन जब छात्र लौट रहे थे, तब कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. मामला बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गया. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके और फिर चाकूबाजी शुरू हो गई.
तीन छात्र घायल, एक की मौत
इस संघर्ष में पीयू के तीन छात्र और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं का एक छात्र घायल हुआ. एक छात्र के कंधे पर चाकू लगा, जबकि दूसरे की जांघ और घुटने के पास गंभीर चोटें आईं. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हिमाचल प्रदेश के रहने वाले आदित्य ठाकुर की मौत हो गई.
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भागे हमलावर
पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गए. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि हमलावर पास की झुग्गी बस्ती के हो सकते हैं. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और घायलों के बयान दर्ज कर रही है.
छात्र संगठनों की गुटबाजी का शक
पुलिस को शक है कि यह हिंसा छात्र संगठनों की गुटबाजी से जुड़ी हो सकती है. हाल ही में पीयू में अर्जन ढिल्लों और गुरदास मान के कार्यक्रम अंतिम समय में रद्द कर दिए गए थे, जबकि एबीवीपी द्वारा आयोजित यह शो बिना रुकावट के पूरा हुआ. ऐसे में छात्र संगठनों के बीच तनाव की आशंका जताई जा रही है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन का बयान
पीयू के यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी चीफ विक्रम सिंह ने बताया कि घायलों में पीयू के तीन और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक छात्र शामिल हैं. वहीं, पीयू पुलिस चौकी के अधिकारी ने पुष्टि की कि हमलावरों ने यूआईईटी कैंपस के बाहर छात्रों पर हमला किया.
पुलिस जांच जारी, कैंपस में तनाव
इस घटना के बाद PU कैंपस में तनाव का माहौल है. पुलिस घटना के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है. इस हमले ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है.