Advertisement

'कोई मुझे गले लगाकर चला गया, उत्साह में हो जाती हैं ऐसी घटनाएं', सुरक्षा घेरा टूटने पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पंजाब के होशियारपुर में सुरक्षा घेरा टूटने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोई आया और मुझे गले लगाकर चला गया. उत्साह में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि कोई मुझे गले लगाने आया सुरक्षाबलों द्वारा उसकी जांच की गई और वह युवक अति उत्साहित था. मैं इसे सुरक्षा चूक नहीं कहूंगा.

सुरक्षा में चुक पर बोले राहुल गांधी सुरक्षा में चुक पर बोले राहुल गांधी
aajtak.in
  • होशियारपुर,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

Rahul Gandhi Security Breach: राहुल गांधी ने पंजाब के होशियारपुर में सुरक्षा घेरा टूटने पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोई आया और मुझे गले लगाकर चला गया. उत्साह में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि कोई मुझे गले लगाने आया सुरक्षाबलों द्वारा उसकी जांच की गई और वह युवक अति उत्साहित था. मैं इसे सुरक्षा चूक नहीं कहूंगा.

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार सुबह जब होशियारपुर के दसूहा में पहुंची तो अचानक से एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए राहुल गांधी के पास आ गया था. उसने राहुल गांधी के गले लगा लिया था. हालांकि उनके आस-पास मौजूद लोगों और सुरक्षाबल के जवानों ने युवक को तुरंत दूर कर दिया था. 

इस घटना के बाद आईजी लॉ एंड ऑर्ड जीएस ढिल्लों ने कहा- हम किसी को भी सुरक्षा घेरे में नहीं जाने देते. फिलहाल हम व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाए हैं. हमें नहीं पता कि वह अकेला था या किसी परिचित व्यक्ति के साथ वहां आया था, लेकिन हां वीडियो में ऐसा लगता है कि यह सुरक्षा में चूक का मामला है. जिस तरीके से उसने राहुल गांधी को गले लगाया उसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन व्यक्ति पहचान होने के बाद ही हम यह बताने की स्थिति में होंगे कि यह सही मायने में सुरक्षा में सेंध थी या नहीं. 

Advertisement

वहीं एसएसपी होशियारपुर ने व्यक्ति की पहचान करने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने यह पता लगाने के लिए कहा है कि क्या सुरक्षा में चूक हुई है या फिर वह भावुक या उत्साहित होकर उनके पास पहुंच गया था.

जम्मू-कश्मीर में राहुल के लिए एडवाइजरी जारी

कांग्रस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने मंगलवार को अहम बैठक की. एजेंसियों ने राहुल गांधी के इनर घेरे में सिर्फ उनके जाने-पहचाने लोगों को ही शामिल करने की सलाह दी है. इसके साथ ही कश्मीर में कुछ जगहों पर पैदल यात्रा न करने की सलाह दी गई है. घाटी में यात्रा के दौरान कुछ जगहों पर गाड़ी से चलने की भी सलाह दी गई है.

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने बताया कि राहुल यात्रा लेकर 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. यहां लखनपुर में नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीएम नेता यूसुफ तारिगामी और शिवसेना नेता संजय राउत उनका स्वागत करेंगे. श्रीनगर में 30 जनवरी को एक विशाल रैली के साथ यात्रा का समापन होगा. यात्रा जम्मू के लखनपुर से होते हुए कठुआ, हीरानगर, बनिहाल टनल होते हुए कश्मीर घाटी तक जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement