Advertisement

राहुल गांधी ने मूसेवाला के पिता को लगाया गले, सिद्धू की तस्वीर के सामने जोड़े हाथ

राहुल गांधी आज पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की और सिंगर की हत्या पर दुख जाहिर किया.

राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे
सतेंदर चौहान/सुप्रिया भारद्वाज
  • मानसा,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • मूसेवाला की मुखबरी देने वाला हो चुका है अरेस्ट
  • 29 मई को हुई थी सिंगर मूसेवाला की हत्या

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज पंजाब पहुंचे. यहां वह मानसा में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के घर गए. मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करके राहुल ने सिंगर की हत्या पर दुख जाहिर किया. आज ही अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की थी. मूसेवाला की 29 मई को शाम के वक्त सड़क पर ही खुलेआम हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला सिंगर होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी थे. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पंजाब में इसी साल विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. चुनाव के दौरान मूसेवाला और राहुल गांधी की मुलाकात भी हुई थी. इस चुनाव में मूसेवाला जीत नहीं सके थे.

यह भी पढ़ें - एक और इत्तेफाक! मूसेवाला ने Tattoo पर कही थी ये बात, हत्या के बाद सच साबित हुई

मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने लिखा कि कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता जिस दुःख से गुज़र रहे हैं उसे बयान करना मुश्किल है. इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है, और हम दिला कर रहेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है. पंजाब में अमन और शांति बनाये रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं है.

Advertisement

मूसेवाला की मुखबरी देने वाला हो चुका है अरेस्ट

सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में कल दो गिरफ्तारी हुई थीं. इसमें से एक पर मूसेवाला की मुखबरी देने का आरोप है. वहीं दूसरा हत्या में शामिल बताया गया है.

पंजाब पुलिस ने सोमवार को संदीप उर्फ केकड़ा को गिरफ्तार किया था. वह सिरसा के कालांवाली का रहने वाला था. आरोप है कि मूसेवाला की हत्या से पहले संदीप उर्फ केकड़ा मूसा गांव में था. मूसेवाला के घर से निकलने से पहले की सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग वायरल हो रही है. इसमें कुछ युवक उसकी थार गाड़ी के इर्द गिर्द नजर आ रहे हैं. आरोप है कि इन युवकों में संदीप उर्फ केकड़ा भी शामिल था.

कहा गया है कि केकड़ा ने सिद्धू मूसेवाला के साथ फोन में सेल्फी ली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी केकड़ा ने ही शूटरों को मूसेवाला के बारे में जानकारी दी थी कि वह थार जीप से घर से निकल रहा है और उसके साथ बॉडीगार्ड भी नहीं हैं.

8 शूटरों की हुई पहचान, एक पकड़ा गया

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में अबतक 8 शार्प शॉर्ट्स के नाम सामने आए हैं. इनमें से एक को पकड़ भी लिया गया है.

इसमें 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं, 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं और 2 शूटर हरियाणा के हैं. वहीं एक राजस्थान का है. ये सभी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और फिलहाल किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं.

Advertisement
  1. जगरूप सिंह रूपा- तरन तारन पंजाब
  2. हरकमल उर्फ रानू- बठिंडा- पंजाब
  3. प्रियव्रत उर्फ फौजी- सोनीपत हरियाणा
  4. मनजीत उर्फ भोलू- सोनीपत- हरियाणा
  5. सौरव उर्फ महाकाल- पुणे- महाराष्ट्र
  6. संतोष जाधव- पुणे- महाराष्ट्र
  7. सुभाष बनौदा- सीकर- राजस्थान

वहीं मनप्रीत सिंह मन्नू (तरनतारन पंजाब) को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है. इस पर लॉजिस्टिक सप्लाई करने का और शूटरों को गाड़ी प्रोवाइड करने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement