Advertisement

अमृतसर में सीमा पार से आया ड्रोन, ड्रग तस्करी की कोशिश को BSF ने किया नाकाम

पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर ड्रोन जब्त किया गया है. चीनी निर्मित ड्रोन की मदद से सीमा पार से ड्रग तस्करी की कोशिश की जा रही थी. बताया जा रहा है कि ड्रोन के साथ ही 500 ग्राम का एक पैकेट भी बरामद किया गया है, जिसमें बताया जा रहा है कि हेरोइन की खेप थी.

पाकिस्तानी ड्रोन बरामद पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
कमलजीत संधू
  • अमृतसर,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त किया गया है. सीमा पार से आए ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने खेत से बरामद किया. ड्रोन के साथ एक पैकेट भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि पैकेट में हेरोइन की सप्लाई की जा रही थी. 19 अप्रैल को बीएसएफ के खुफिया विंग को सीमावर्ती इलाके में ड्रग की खेप के साथ ड्रोन होने की जानकारी मिली थी.

Advertisement

तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया. लगभग 04.45 बजे सैनिकों ने एक पैकेट संदिग्ध हेरोइन के साथ एक ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद किया. कहा जा रहा है कि ड्रोन के जरिए सीमा पार से 500 ग्राम तक हेरोइन सप्लाई किया जा रहा था. पैकेट को पीले रंग के सेलो टेप की मदद से मजबूती से लपेटा गया था.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी में LoC पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने की फायरिंग, तलाशी जारी

चीनी ड्रोन से सीमा पार से तस्करी की कोशिश

बीएसएफ जवानों ने बताया कि ड्रोन से एक छोटी टॉर्च भी जुड़ी हुई मिली. यह बरामदगी अमृतसर जिले के नेस्था गांव से सटे एक खेत में हुई. पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन यहां खेत में पड़ा मिला था. बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है.

Advertisement

मसलन, एक विश्वसनीय इनपुट और बीएसएफ सैनिकों की तुरंत कार्रवाई ने एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से ड्रग तस्करी की अवैध कोशिशों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया. इससे पहली जनवरी महीने में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त किया था.

यह भी पढ़ें: पंजाब के तरन तारन से बरामद हुआ पाकिस्तानी ड्रोन, सामने आईं तस्वीरें

पाकिस्तान की तरफ से होती है ड्रग तस्करी

पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन का मिलना कोई नई बात नहीं है. पाकिस्तान की तरफ से अक्सर ड्रोन के माध्यम से ड्रग तस्करी को अंजाम दिया जाता है. मसलन, तब भी बीएसएफ जवानों ने चीन निर्मित ड्रोन डीजेआई मैविक 3 क्लासिक को ही बरामद किया था. तब जवानों ने ड्रोन की जब्ती अमृतसर के ही खुर्द गांव में की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement