Advertisement

Punjab: धार्मिक स्थल से लौट रहे पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत, 8 घायल

फरीदकोट जिले के कोटकपूरा रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 2 महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 8 गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बाघा पुराना के गांव नगाहां स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गए थे. मृतकों की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है. 

सड़क हादसे में दो महिला समेत 5 की मौत सड़क हादसे में दो महिला समेत 5 की मौत
प्रेम पासी
  • फरीदकोट ,
  • 05 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 2 महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल कोटकपूरा व गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल फरीदकोट में भर्ती कराया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मराड़ कलां निवासी लगभग 15 व्यक्ति बच्चों समेत बाघा पुराना के गांव नगाहां स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गए थे. वहां से माथा टेकने के पश्चात वो रात के लगभग दो बजे घर लौट रहे थे तभी पंजगराईं खुर्द के नजदीक कोटकपूरा की तरफ से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने टाटा एस (छोटा हाथी) को टक्कर मार दी. दो महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में 2 महिला समेत 5 की मौत 

मृतकों की पहचान 38 वर्षीय सुखदेव सिंह, 22 वर्षीय लवप्रीत, 36 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुरेश कुमार, दीपक कुमार तथा 35 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुखचैन सिंह के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित परिवार का कहना है कि ट्राला चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले पर डीएसपी राजन पोल का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement