Advertisement

कपूरथला: जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पंजाब के कपूरथला जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर गांव हमीरा के पास हुआ.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • कपूरथला,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST
  • जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना
  • मृतकों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल

पंजाब के कपूरथला जिले में गांव हमीरा के नजदीक जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर सोमवार को सड़क हादसा हुआ. हादसे में मारे गए 5 लोग लुधियाना के एक ही परिवार के हैं. इनमें 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. इस दर्दनाक हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जालंधर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

यह हादसा सड़क किनारे खड़े खराब कैंटर की वजह से हुआ. यह परिवार जयपुर के बाद हरिमंदिर साहिब अमृतसर माथा टेक कर लुधियाना वापस लौट रहा था. कार तेजिंदर सिंह चला रहे थे. जब तेजिंदर की होंडा सिटी कार गांव हमीरा जीटी रोड पर पहुंची तो आगे एक कैंटर सड़क पर खड़ा था. सड़क पर ट्रैफिक होने की वजह से तेजिंदर ने कार थोड़ी से साइड की तो गाड़ी आगे खड़े कैंटर से जा टकराई.

हादसे के बाद लोगों ने देखा तो तेजिंदर सिंह की कार पूरी तरह से कैंटर में धंस चुकी थी. कार में बैठे उसके रिश्तेदार और पारिवारिक सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल करतारपुर भेजा गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा कैंटर चालक की लापरवाही से हुआ. हादसे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. वहीं जालंधर के अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement