Advertisement

पंजाब: संघ के सह संघचालक जगदीश गगनेजा को गोली मारी गई, हालत नाजुक

जालंधर के व्यस्ततम ज्योति चौक इलाके में दिन दहाड़े गोली मारे जाने के बाद गंभीर रूप से घायल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जगदीश गगनेजा की हालत स्थिर लेकिन नाजुक है. उनकी देखरेख के लिए अब केंद्र से चिकित्सकों का एक दल बुलाया गया है.

संघ के सह संघचालक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) जगदीश गगनेजा संघ के सह संघचालक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) जगदीश गगनेजा
रोहित गुप्ता
  • जालंधर ,
  • 07 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

जालंधर के व्यस्ततम ज्योति चौक इलाके में दिन दहाड़े गोली मारे जाने के बाद गंभीर रूप से घायल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जगदीश गगनेजा की हालत स्थिर लेकिन नाजुक है. उनकी देखरेख के लिए अब केंद्र से चिकित्सकों का एक दल बुलाया गया है, जिसके रविवार दोपहर यहां पहुंच जाने की संभावना है.

गोली लगने के बाद से ही संघ नेता की देखरेख कर रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा स्थानीय विधायक मनोरंजन कालिया ने बताया, ‘पेट में गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल, संघ के सह संघचालक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जगदीश गगनेजा का एक निजी अस्पताल में रात दो बजे के बाद तक आपरेशन चलता रहा. इस दौरान दो गोलियां निकाल दी गई है लेकिन एक गोली अभी भी उनके पेट में ही है जो जिगर के आसपास फंसी हुई है.’

Advertisement

कालिया ने बताया, ‘मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बातचीत कर केंद्र से ‘क्रिटिकल केयर टीम’ भेजने को कहा है ताकि गगनेजा का इलाज और बेहतर तरीके से किया जा सके. इस पर नड्डा ने चंडीगढ़ स्थित पीजीआई के निदेशक डॉ योगेश चावला को इस बारे में आवश्यक निर्देश दिए हैं और उम्मीद है कि यह टीम रविवार दोपहर तक जालंधर पहुंच जाएगी.’

उन्होंने बताया, ‘इससे पहले कल देर रात मुख्यमंत्री के निर्देश पर लुधियाना स्थित डीएमसी से डॉ जसपाल की अगुवाई में एक टीम जालंधर आई और उन्हीं की देखरेख में निजी अस्पताल में संघ नेता का ऑपरेशन किया गया. उनकी हालत स्थिर लेकिन नाजुक बनी हुई है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement