Advertisement

पंजाबः अकाली दल ने अगले साल विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किया अपना पहला उम्मीदवार

पंजाब में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को जलालाबाद में हुई पंजाब मंगदा जवाब रैली में अपनी उमीदवारी का ऐलान लोगों के बीच कर दिया. उनके इस ऐलान के बाद पंजाब में भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (फोटो-ट्वीट) शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल (फोटो-ट्वीट)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • जलालाबाद से चुनाव लड़ेंगे सुखबीर सिंह बादल
  • 'पंजाब मंगदा जवाब' रैली में खुद किया ऐलान
  • सुखबीर ने अमरिंदर सरकार पर लगाए आरोप

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान कर दिया है कि वह अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में जलालाबाद से चुनाव लड़ेंगे. 

पंजाब में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है, लेकिन राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को जलालाबाद में हुई पंजाब मंगदा जवाब रैली में अपनी उमीदवारी का ऐलान लोगों के बीच कर दिया. उनके इस ऐलान के बाद पंजाब में भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

Advertisement

शिरोमणी अकाली दल ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने सबसे पहले उमीदवार सुखबीर सिंह बादल को जलालाबाद से अपना उमीदवार ऐलान कर दिया है. 

सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा कि मेरी मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को चुनौती है कि वे राज्य के लोगों को अपने किसी एक काम के बारे में बताएं. आपने पवित्र गुटका साहिब पर झूठी शपथ लेकर उसे अपवित्र किया है. आपने 4 साल के बेशर्म कुशासन की अगुवाई की और अपना कोई वादा भी नहीं पूरा किया, लेकिन लोग अब और शांत नहीं रहेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा भूल गई. सरकार ने 16,000 आटा-दाल कार्ड बंद कर दिए और जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र से 8,000 वृद्धावस्था पेंशन हटा दी गई. स्थानीय विधायक की ओर से अकाली दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए जिसका जवाब उन्हें देना होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement