
पंजाब के संगरूर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दोस्त ने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी है. हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि मृतक राकेश कुमार का सिर काटकर सोइयां रोड सुनाम में नहर में फेंक दिया गया और पुलिस शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश कर रही है. अपराधी, अजय कुमार, जो एक प्रवासी है, पिछले पांच वर्षों से राकेश कुमार का दोस्त था और भवानीगढ़ में एक कारखाने में काम कर रहा था.
18 फरवरी से राकेश कुमार का फोन नहीं मिल रहा था, जिसके बाद 25 तारीख को संगरूर पुलिस स्टेशन सिटी में राकेश कुमार के भाई द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की.
पूछताछ के बाद पता चला कि अजय कुमार ने अपराध कबूल कर लिया है और खुलासा किया है कि उसने ही अपने दोस्त राकेश कुमार की चाकू से हत्या की है. वहीं, पुलिस ने केस 44 दर्ज कर अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही पुलिस ने बताया कि अजय कुमार के बयान पर सोहियां रोड से राकेश कुमार का सिर बरामद किया गया है, जिसे उसने नाले में फेंक दिया था.
अजय कुमार ने अपने दोस्त की हत्या क्यों की, इसकी जांच अभी चल रही है. इसके अलावा राकेश कुमार का बाकी शरीर कहां है ये भी जानने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने कहा कि सिर को जांच के लिए संगरूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
इनपुट: कुलवीर सिंह