Advertisement

अमृतसर में गोल्डी बराड़ से जुड़े 35 ठिकानों पर पुलिस की रेड, एपी ने कहा- हमारे पास पूरी लिस्ट

एसपी का कहना है कि हमारे पास लिस्ट आई है. आज 35 ठिकानों पर रेड की गई है. गोल्डी बराड़ के कई लिंक सामने आए है, जिसका खुलासा भी जल्द किया जाएगा. पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों को कौन पनाह दे रहा है, इसकी जानकारी भी निकाली जा रही है.

सर्च ऑपरेशन करती अमृतसर पुलिस (Screengrab). सर्च ऑपरेशन करती अमृतसर पुलिस (Screengrab).
अमित शर्मा
  • अमृतसर,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों के ठिकानों पर आज पूरे पंजाब में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. वहीं, अमृतसर रूरल पुलिस ने भी सर्च अभियान चलाया है. इस मौके एसपी युगराज सिंह ने कहा कि आज एन्टी गैंगस्टर मुहिम की शुरुआत की गई है. ताकि जो वांटेड हैं उन्हें पकड़ कर जेल भेजा जा सके.

अमृतसर रूरल पुलिस के पास लिस्ट आई है. आज उन्हीं ठिकानों पर रेड की गई है. गैंगस्टरों के लिंक को ढूंढा जा रहा है. इन लोगों को कौन पनाह दे रहा है, इसकी जानकारी भी निकाली जा रही है. कुल 35 ठिकानों पर रेड की गई है. गोल्डी बराड़ के कई लिंक सामने आए है, जिसका खुलासा भी जल्द किया जाएगा.

Advertisement

5000 पुलिसकर्मी लगे सर्चिंग में

बता दें कि, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीब एक हजार गुर्गों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके लिए पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. तो वहीं इसी बीच खबर आई कि कनाडा के पीनीपेग सिटी में भारत से फरार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली है.

खालिस्तान समर्थक सुक्खा की हत्या के मद्देनजर अब पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब के एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि हर संदिग्ध पर खासी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि सुक्खा की हत्या के बाद जैसे हालात कनाडा में बने हुए हैं, उसी को देखते हुए पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ गोल्डी बराड़ के गुर्गों को पकड़ने के लिए भी पंजाब पुलिस की छापामार कार्रवाई जारी है.

Advertisement

एडीजीपी ने बताया, ''गैंगस्टर गोल्डी बरार से जुड़े 1,000 से अधिक सहयोगियों और ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एसएसपी स्तर के अधिकारी इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी इस अभ्यास में शामिल हैं. सुबह सात बजे से छापामार कार्रवाई शुरू हुई है जो कि दोपहर 2 बजे तक चलेगी. शाम पांच बजे मैंने इसकी रिपोर्ट मांगी है.''

कौन है गैंगस्टर गोल्डी बराड़?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है गोल्डी बराड़. सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. वह पंजाब में चलाए जा रहे रंगदारी रैकेट में शामिल रहा है. उस पर यूथ कांग्रेस के नेता गुरलाल पहलवान की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है. गोल्डी ने 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर और कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली. वह 2021 से कनाडा में रह रहा है और वहां से पंजाब में एक मॉड्यूल के जरिए काम करता है. बराड़ पंजाब के फरीदकोट जिले का मूल निवासी है.

कनाडा में बैठकर रची थी सिद्धू की हत्या की साजिश

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कनाडा में बैठकर ही पूरी साजिश रची थी. इतना ही नहीं खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के अलावा लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा, चरणजीत सिंह, उर्फ ​​रिंकू रंधावा; अर्शदीप सिंह, उर्फ ​​अर्श डाला और रमनदीप सिंह उर्फ ​​रमन जज जैसे खूंखार गैंगस्टर ने भी कनाडा की पनाह ले रखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement