Advertisement

सुखबीर बादल के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराया देशद्रोह का मामला

कांग्रेस प्रवक्ता हिमांशु पाठक ने यह शिकायत जालंधर के पुलिस कमिश्नर प्रवीण सिन्हा को दी है. हिमांशु पाठक का कहना है कि एक तरफ तो बीजेपी देश की एकता और अखंडता की बात करती है, वहीं उनका सहयोगी दल मंच पर देश के न रहेने की बात कर रहा है.

बजाओ ढोल, खोलो पोल रैली बजाओ ढोल, खोलो पोल रैली
सतेंदर चौहान/वरुण शैलेश
  • चंडीगढ़,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

गत 18 मार्च को जालंधर में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और शिरोमणी अकाली दल ने राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ ''बजाओ ढोल, खोलो पोल" नामक रैली निकाली थी.

इस रैली में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मंच पर कहा था कि हिन्दुस्तान रहे न रहे, बीजेपी और अकाली दल का साथ रहेगा.इस मामले में सुखबीर बादल की जुबान फिसल गई थी, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता हिमांशु पाठक ने जालंधर में सुखबीर बादल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

हिमांशु पाठक ने यह शिकायत जालंधर के पुलिस कमिश्नर प्रवीण सिन्हा को दी है. हिमांशु पाठक का कहना है कि एक तरफ तो बीजेपी देश की एकता और अखंडता की बात करती है, वहीं उनका सहयोगी दल मंच पर देश के न रहेने की बात कर रहा है.

इससे पहले इस रैली पर पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा था कि पंजाबियों की तकलीफों से बेखबर और सो रही कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए हमें ढोल बजाना ही था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला ने रैली में शामिल हुए सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया कि पंजाब की जनता कांग्रेस की सरकार से बहुत दुखी है, इसी कारण 'बजाओ ढोल-खोलो पोल' रैली कराई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement