
पंजाब में अमृतसर स्वर्ण मंदिर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर बेअदबी की कोशिश करने वाले शख्स के साथ कथित तौर पर लिंचिंग हुई है. डीसीपी परमिंदर सिंह ने शख्स के मौत की पुष्टि की है. इस घटना के बाद से स्वर्ण मंदिर में माहौल गरमा गया है.
पुलिस के अनुसार, रेहरास साहिब पाठ (Rehraas Sahib Paath) के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलिंग से छलांग लगा दी और कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश की. इसी बीच भीड़ ने युवक को पकड़कर पीट दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
एसजीपीसी के कार्यकारी सदस्य भाई गुरप्रीत सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया पर कहा, 'श्री अमृतसर साहिब में दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करता हूं, पंजाब सरकार को तुरंत जांच करनी चाहिए.'
वहीं अमृतसर पुलिस के डीसीपी परमिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है. ऐसा लगता है कि वह उस समय अकेला था. मामले की जांच की जा रही है.'
बताया जा रहा है कि युवक अचानक से ग्रिल के ऊपर से कूदकर साहिब जी के पास पहुंच गया था. मुख्य भवन में केवल ग्रंथी को बैठने की अनुमति है. दरबार साहिब में इसी जगह पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है और संगत माथा टेकती है. पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे में कथित तौर पर प्रवेश करने वाले व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.
वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर उनकी गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है. उन्होंने जांच सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.
इधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब के गर्भगृह में श्री रेहरास साहिब के पाठ के दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के प्रयास जैसे दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य कृत्य की निंदा करता हूं. इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं.