Advertisement

पंजाब: अपनी दुकान के बाहर बैठे शख्स की गोली मार हत्या, सिद्धू ने उठाए ये सवाल

पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और वे आरोपियों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. इस बीच, स्थानीय दुकानदारों ने जोहल की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया घटना का वीडियो CCTV में कैद हो गया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

बठिंडा के मॉल रोड पर शनिवार को हरजिंदर नामक एक दुकानदार पर दो अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसक बाद दुकानदार की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकल पर सवार होकर आए हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि यहां शनिवार शाम दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक दुकानदार की उसकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि हरजिंदर सिंह (53) यहां माल रोड पर अपनी दुकान के बाहर बैठे थे, तभी दोनों मोटरसाइकिल पर आए और उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना का एक कथित सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि जिस स्टेट में लोगों का पहला मौलिक अधिकार 'जान' और 'माल' सुरक्षित नहीं वहाँ आने वाले समय में कौन रहेगा ?

 


पुलिस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और वे आरोपियों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. इस बीच, स्थानीय दुकानदारों ने जोहल की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह बठिंडा माल रोड एसोसिएशन का प्रधान भी था. शाम के समय जब वह दुकान के बाहर खड़ा था, दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदार हरजिंदर पर 5 से 6 फायरिंग की और फरार हो गए. इसके बाद जख्मी हरजिंदर को बठिंडा सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement