
सिद्धू मूसेवाला (sidhu moose wala) की हत्या के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. आज AAP विधायक ने इसका सामना किया. विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसेवाला के घर पहुंचे थे, जहां भारी विरोध के बाद उनको वापस लौटना पड़ा. बावजूद इसके सीएम भगवंत मान बाद में मूसेवाला के घर पहुंचे और सिंगर के पिता से उन्होंने मुलाकात की.
आम आदमी पार्टी नेता गगनदीप धालीवाल ने बताया कि मुसेवाला के पिता ने गावं में स्टेडियम और कैंसर अस्पताल बनाने की मांग उठाई, जिसे सरकार ने मान लिया है. इसके साथ-साथ मान ने माता-पिता को मुसेवाला के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया.
सीएम मान के आने से पहले मूसेवाला के घर सुरक्षा बढ़ाई गई थी. वहां मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था. इसके अलावा सीएम की सिक्योरिटी वहां पहले ही पहुंच गई थी.
सिद्धू के घर से आने के बाद भगवंत मान ने एक सख्त फैसला भी लिया. अब जेलों की कमान आईपीएस हरप्रीत सिद्दू को सौंपी गई है. उनको एडीजीपी जेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. नशा विरोधी STF की कमान भी उनपर रहेगी.
विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसा में सिद्धू के घर पहुंचे थे. लेकिन गांववालों ने इसका जमकर विरोध किया. इसके बाद विधायक को वापस लौटना पड़ा. ऐसे में लग रहा था कि मान शायद वहां ना जाएं. सुबह सीएम के आने की वजह से फोर्स तैनात की गई थी जिसे विरोध के बाद हटा दिया गया था. लेकिन अब पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर फिर से पहुंचे हैं, फोर्स को बढ़ाया गया है.
दो और युवक हिरासत में
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एक ताजा अपडेट और आया है. पंजाब पुलिस की टीम ने फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में छापेमारी की, जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें पवन बिश्नोई और खान नाम के दो लोगों को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बताया गया है कि इन दोनों का संबंध मूसे वाला मर्डर केस में इस्तेमाल हुई बोलेरो गाड़ी से है. पंजाब पुलिस ने फतेहाबाद पुलिस के साथ मिलकर गांव बुढाना में देर रात छापेमारी की और छापेमारी में इन दोनों युवकों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें