Advertisement

'सिद्धू मूसेवाला ने लगवाया था 'जवानी में उठेगा जनाजा' गाना, तभी चलने लगीं तड़ातड़ गोलियां', कार में मौजूद दोस्त का खुलासा

सिद्धू मूसेवाला पर हुए हमले से पहले कार में उन्होंने अपना The Last Ride गाना बजवाया था. गाना चल ही रहा था कि कार पर तड़ातड़ गोलियां चलने लगीं. ये बात कार में मौजूद सिद्धू के दोस्त ने बताई.

गुरविंदर सिंह (बाएं) सिद्धू मूसेवाला के साथ कार में मौजूद थे गुरविंदर सिंह (बाएं) सिद्धू मूसेवाला के साथ कार में मौजूद थे
तनसीम हैदर
  • चंडीगढ़,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई थी
  • कार में उस वक्त सिद्धू के साथ दो दोस्त मौजूद थे

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड से ठीक पहले क्या हुआ था, इसको लेकर बड़ी बात सामने आई है. सिद्धू पर गोलियां बरसने से ठीक पहले कार में 'उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए' गाना ही बज रहा था. यह बात सिद्धू के साथ हत्याकांड के वक्त कार में मौजूद दोस्त गुरविंदर सिंह ने बताई है.

सिद्धू की कार पर हुए हमले में गुरविंदर सिंह भी जख्मी हुए हैं और फिलहाल लुधियाना के DMC अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. गुरविंदर सिंह  सिद्धू हत्याकांड के अहम चश्मदीद गवाह हैं क्योंकि वह और सिद्धू का एक और दोस्त ही उस वक्त कार में मौजूद थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें - छोटे से पंजाब में देश की 10% बंदूकें-कई गैंग एक्टिव, सिद्धू मूसेवाला की हत्या से सवालों में गन कल्चर

सिद्धू ने कहा- थार से चलते हैं, मनपसंद गाना बजवाया

गुरविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने सिद्धू से कहा था कि बुलेटप्रूफ कार में चलते हैं, लेकिन सिद्धू ने कहा कि नहीं थार से जाएंगे. चश्मदीद गुरविंदर सिंह ने यह भी बताया कि गोलियां चलने से ठीक पहले थार में 'उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए' गाना सिद्धू की फरमाइश पर ही बज रहा था.

बता दें कि 'उठेगा जवानी विच जनाजा मिठिए' गाना सिद्धू मूसेवाला ने ही गाया है. The Last Ride नाम से इसे दो हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया था.

सिद्धू के शरीर के आर-पार हो गईं 24 गोलियां

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर रविवार शाम को मनसा जिले में हमला हुआ था. उस वक्त वह अपने दो दोस्तों संग महिंद्रा थार गाड़ी में कहीं जा रहे थे. हमले के बाद कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. इससे पता चला कि हमला दो गाड़ियों (कोरोला और बुलेरो) में आए 8-10 बदमाशों ने किया था. हत्यारे बुलेरो गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें - बेटे की मौत से टूटे Sidhu Moose Wala के पिता, इमोशनल कर देंगी तस्वीरें

सिद्धू मूसेवाला की कार पर 30 से ज्यादा राउंड फायर हुए थे, जिसमें से 24 गोलियां तो मूसेवाला के शरीर के आर-पार निकल गईं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी सिर की हड्डी में भी बुलेट मिली है. बाद में पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में कुल तीन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था. इसमें एक हथियार AN-94 रशियन असॉल्ट राइफल भी था.

यह भी पढ़ें - शाहरुख को दी गई थी मूसेवाला की सुपारी, पूछताछ में सामने आया इस फेसम पंजाबी सिंगर के मैनेजर का नाम

बाद में सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिये लॉरेंस बिश्नोई (तिहाड़ जेल में बंद) गैंग और गोल्ड बराड़ (कनाडा बेस्ड बदमाश) ने ली. पता चला कि उन्होंने ऐसा विक्रम सिंह उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है. आरोप लगाया गया कि विक्की के हत्यारों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी. विक्की की मौत पिछले साल हुई थी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की. पंजाब के सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मौजूदा जज की देखरेख में आयोग का गठन किया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement