Sidhu Moose Wala Murder Latest Updates: सिद्धू मूसेवाला की रविवार को हत्या कर दी गई. हत्या से जुड़ी नई जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. वहीं मनसा में सिद्धू के घर पर मातम पसरा हुआ है. फिलहाल मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है. पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश बता रही है, वहीं सिद्धू के पिता का दावा है कि बिश्नोई गैंग उनसे रंगदारी मांग रहा था.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर शिरोमणि अकाली दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से पंजाब के भगवंत मान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
सिद्धू मूसेवाला का मंगलवार को मानसा के मूसा गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सोमवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद मूसेवाला के शव को परिजन को सौंप दिया गया. मूसेवाला के गांव में बड़ी तादात में उनके फैंस पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से पहुंचे हैं.
मानसा के सिविल अस्पताल में सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम पूरा कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने शव को परिजन के हवाले कर दिया है. फिलहाल ये फैसला नहीं हो पाया है कि मूसेवाला का अंतिम संस्कार कब होगा. मानसा सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजीत राय ने बताया कि सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट पुलिस को जल्द भेजी जाएगी.
मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों ने एक ऑल्टो कार छीन ली थी. इसके बाद वे ऑल्टो कार से भाग निकले थे. इस कार को बरामद कर लिया गया है. कार के मालिक ने रविवार को मूसेवाला की हत्या के बाद बताया था कि अपराधियों ने गन प्वाइंट पर उसकी कार छीन ली थी.
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम तिहाड़ जेल पहुंची. यहां बंद लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई है. स्पेशल टीम ने लॉरेंस बिश्नोई के बैरक की तलाशी भी ली. तलाशी के दौरान स्पेशल टीम को कोई मोबाइल फोन नहीं मिला. स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का बैरक भी सर्च किया, वहां से भी कुछ भी बरामद नहीं हुआ. बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया पंजाब का बड़ा गैंगस्टर है, सबसे अमीर डॉन में इसकी गिनती होती है. पंजाब के नेताओं से भी इसके रिश्तों की काफी चर्चा होती रही है.
पंजाब और चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस का आरोप है कि यह पूरी घटना सुरक्षा में चूक के कारण ही हुई है. सिद्धू मूसेवाला को न्याय दिलाने और सीएम भगवंत मान की इस्तीफे की मांग को लेकर आज कैंडल मार्च निकालेगी. पंजाब और चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सेक्टर 15 स्थित कांग्रेस भवन से सीएम हाउस तक कैंडल मार्च निकालेंगे. वहीं यूथ कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि अगर पुलिस ने हमें रोका तो हम बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे और पुतले जलाएंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की. पंजाब के सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मौजूदा जज की देखरेख में आयोग का गठन किया जाएगा.
सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम थोड़ी देर में मानसा के सिविल अस्पताल में किया जाएगा. पोस्टमार्टम कराने के लिए मूसेवाला के परिजन राजी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं. इससे पहले मूसेवाला के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था.
सिद्धू मूसेवाला की कुछ महीने पहले ही सगाई हुई थी. जानकारी के मुताबिक, मूसेवाला की जिस लड़की से सगाई हुई थी, वह पंजाब के संगरूर जिले की रहने वाली है. लड़की पेशे से पीआर है जो कनाडा में काम करती है. दोनों की शादी नवंबर में होनी तय हुई थी.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब की पुलिस ने देहरादून से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पंजाब के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है. मूसेवाला की हत्या के बाद से ही पंजाब पुलिस इसके पीछे थी.
सोमवार को देहरादून के नया गांव चौकी के पास पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से छह लोगों को पकड़ा. पंजाब पुलिस को शक है कि इनमें से एक मूसेवाला की हत्या में शामिल था.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में पंजाब पुलिस जुटी हुई है. सोमवार दोपहर बाद पंजाब पुलिस एक बार फिर ढाबे का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के दौरान पंजाब पुलिस की टेक्निकल टीम भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि ढाबे पर 29 मई को एक्टिव सभी मोबाइल फोन का डंप डेटा निकाला जाएगा. यहीं से सीसीटीवी फुटेज जब्त किया गया था.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी और काला राणा से पूछताछ की है. अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम पंजाब रवाना हुई.
सिद्धू मूसेवाला के मामले में पंजाब हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. पूछा गया है कि उन्होंने सुरक्षा से संबंधित कागजात सार्वजनिक क्यों किये. बता दें कि पंजाब में कई वीआईपी लोगों की सुरक्षा को कम किया गया था. जिनकी सुरक्षा कम हुई थी, उनके नाम भी सार्वजनिक हुए थे. इसमें मूसेवाला का नाम भी था.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस मनसा के कैंचिया इलाके में मनसुख वैष्णो ढाबे पर पहुंची. ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया, सीसीटीवी में 29 मई को कुछ लड़के ढाबे पर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे थे, पंजाब पुलिस सीसीटीवी को साथ लेकर गई है.
पुलिस को ऐसा शक है कि हमलावर इस ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे. हालांकि सीसीटीवी के दिख रहे लड़के वाकई हमलावर हैं हत्याकांड में शामिल हैं भी या नहीं इसकी अभी जांच होगी. सीसीटीवी 29 मई की सुबह 10 बजकर 25 मिनट का है.
हासिम बाबा और लारेंस तिहाड़ में हैं. तिहाड़ से ही हासिम ने शाहरुख की बात लॉरेंस बिश्नोई से करवाई. फिर लॉरेंस ने गोल्डी बराड़ से शाहरुख का सम्पर्क करवाया. फिर कनाडा से गोल्डी ने शाहरुख को हत्या की साजिश में शामिल किया.
इससे पहले शाहरुख कुछ करता स्पेशल सेल ने उसको दिल्ली के एक मुकद्दमे में दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. इसके ऊपर 2 लाख का ईनाम था लेकिन गिरफ्तारी से पहले वह मूसेवाला के घर-गांव की रेकी में शामिल रहा था. गिराफ्तारी के बाद शाहरुख ने दिल्ली पुलिस को पंजाब के रची जा रही बड़ी साजिश के बारे में बताया था.
यह भी पढ़ें - तिहाड़ में प्लानिंग, कनाडा से सुपारी, 30 गोलियां... अब तक हुए ये खुलासे
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का गुस्सा दिल्ली तक दिख रहा है, यहां सीएम केजरीवाल के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखा. उन्होंने सिटिंग जज से मामले की जांच कराने की मांग की है. वहीं CBI-NIA से जांच की मांग भी उठी है. वहीं सिद्धू की सुरक्षा कम करने वाले पंजाब DGP से सार्वजनिक माफी की मांग की गई है. इस बीच सिद्धू के समर्थकों का हॉस्पिटल के बाहर हंगामा तेज होता जा रहा है.
पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद मनसा में लोग नाराज हैं. मनसा शहर की व्यापार मंडल संस्थाओं की ओर से लाउडस्पीकर लगाकर बाजार बंद करने की अपील की गई.
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लारेंस बिश्नोई से पूछताछ होगी. लारेंस बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. पंजाब पुलिस उससे पूछताछ करेगी. उसे रिमांड पर भी लिया जा सकता है. लारेंस तिहाड़ की जेल नम्बर 8 की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. FIR में भी उसका नाम है.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने अबतक 6 लोगों को हिरासत में लिया है. ये लोग बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. इन सब से पूछताछ जारी है. जिस सड़क पर हादसा हुआ उसकी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. उस रूट पर जो मोबाइल नेटवर्क एक्टिव थे, उनकी जांच की जा रही है.
पंजाब में हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली की अलग-अलग जेलों में बंद गैंगस्टर नीरज बावनिया-टिल्लू ताजपुरिया और लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी- गोल्डी बरार गैंग के बंद गुर्गों पर खास नजर रखी जा रही है.
तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक इस हत्या के बाद दिल्ली की जेलों में इन गैंगस्टर के बीच हिंसा न हो इसके लिए इन पर खास नज़र रखी जा रही है.
मानसा सिविल अस्पताल के बाहर सिद्धू मूसेवाला के समर्थकों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. ये लोग हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला केस की जांच में जुटी टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा है. ये गिफ्तारी पटियाला से एंटी गेंगस्टर टास्क फोर्स ने की है.