Advertisement

मूसेवाला हत्याकांडः वर्चुअल सुनवाई से नाराज सिद्धू के पिता, बोले- बिश्वोई के मौन व्रत से हम हैं परेशान

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गुरुवार को 22 आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मानसा कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, सिद्धू मूसेवाला के पिता बालकौर सिंह अदालत में हाथ जोड़कर पेश हुए और इंसाफ की गुहार लगाई. बलकौर सिंह ने कहा कि हर बार की तरह उन्हें उम्मीद थी कि सभी मुलजिमों को फिजिकली कोर्ट में पेश किया जाएगा.

 सिद्धू मूसेवाला  (फाइल-फोटो) सिद्धू मूसेवाला (फाइल-फोटो)
aajtak.in
  • मानसा,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार 25 नामजद आरोपियों की गुरुवार को कोर्ट में पेशी थी. जिसमें करीब 22 आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मानसा कोर्ट में पेश किया जा चुका है. कपिल पंडित, सचिन बिवानी और जग्गू भगवानपुरी की पेशी नहीं हुई. कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 2 नवंबर रखी है. वहीं, सिद्धू मूसेवाला के पिता बालकौर सिंह अदालत में हाथ जोड़कर पेश हुए और इंसाफ की गुहार लगाई. 

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कोर्ट में फिजिकल पेश हुए

गायक सुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि हर बार की तरह उन्हें उम्मीद थी कि सभी मुलजिमों को फिजिकली कोर्ट में पेश किया जाएगा. लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी सभी को पेश नहीं किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि 22 आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हो चुकी है जबकि तीन का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वो किस जेल में बंद हैं, जिनमें कपिल पंडित, सचिन भिवानी और जग्गू भगवानपुरिया शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई अनशन के कारण चुप हैं. 

मूसेवाला हत्याकांड के 22 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया

बता दें, 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की  29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है. इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी लॉरेंस गैंग का गोल्डी बराड़ है. 

Advertisement

कोर्ट ने पेशी की अगली तारीख 2 नवंबर रखी है

मानसा में सिद्दू की थार कार पर 2 कारों में सवार शूटरों ने 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला को 19 गोलियां लगी थीं. नाबालिग शूटर ने मूसेवाला को 6 गोलियां मारी थीं. इस मामले में विदेश में बैठे गैंगस्टर सचिन विश्नोई और गोल्डी बराड़ अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

(रिपोर्ट- अमरजीत सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement