
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उसका परिवार गमगीन है. जवान बेटे को खोकर पिता बलकौर सिंह की दुनिया ही उजड़ गई है. इस बीच सिद्धू मूसेवाला के पिता को लेकर एक सियासी चर्चा पंजाब में चल रही है. पंजाब में इस बात की चर्चा हो रही है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. चर्चाएं है कि बलकौर सिंह संगरूर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं.
बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए संगरूर लोकसभा सीट से इस्तीफा दिया है. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इसी बीच में सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई है.
हालांकि बलकौर सिंह ने चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन किया है. शुक्रवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि मेरे बेटे की चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई है, इसलिए वे अभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर संगरूर लोकसभा उपचुनाव लड़ने की जो खबरें आती हैं, उससे मुझे दुख होता है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपने दिल की बात आठ जून को सबके सामने रखूंगा. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पंजाब कांग्रेस ने किया बलकौर सिंह की उम्मीदवारी का समर्थन
बलकौर सिंह ने फिलहाल संगरूर लोकसभा सीट से उपचुनाव में उतरने से इनकार किया है. लेकिन उनकी उम्मीदवारी को बड़ी पार्टियों का समर्थन मिला रहा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वैरिंग ने कहा है कि बलकौर सिंह को संगरूर से निर्विरोध चुना जाना चाहिए. वे इसका समर्थन करते हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता. डॉ एसएस जोहल ने सुझाव दिया है कि उनके पिता बलकौर सिंह को संगरूर उपचुनाव के लिए आम सहमति के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जाए और वे निर्विरोध चुने जाएं. मैं इसका समर्थन करता हूं. आशा है कि अन्य सभी पक्ष सहमत होंगे."
Nothing can compensate Sidhu Moosewala's loss to his parents.Dr SS Johl has suggested his father Balkaur Singh Ji be fielded as consensus candidate for Sangrur bypoll & he gets elected unopposed. I endorse it. Hope all other parties agree. Let's put poltics of oneupmanship aside. pic.twitter.com/azlppHQB1W
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) June 3, 2022
बलकौर सिंह को मिला और लोगों का समर्थन
मूसेवाला की मौत को पंजाब के जाने माने अर्थशास्त्री सरदारा सिंह जोहल ने सांस्कृतिक नुकसान बताया है. उन्होंने कहा है कि फिर भी माता-पिता को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ये उनके माता-पिता को ढाढ़स बंधाने वाला होगा कि बलकौर सिंह संगरूर लोकसभा सीट से संसद जाएं.
संगरूर के लिए AAP और SAD ने कर दी उम्मीदवार की घोषणा
बता दें कि संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इस सीट से AAP ने गुरमेल सिंह को टिकट दिया है. उन्होंने सीएम की मौजूदगी में शनिवार को पर्चा भरा. वहीं शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने इस सीट से कमलदीप कौर राजोआना को चुनाव में उतारा है. कमलदीप कौर राजोआना पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के मामले में सजा काट रहे बलवंत सिंह राजोआना की बहन हैं.
अमित शाह से मिले सिद्धू के पिता
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. चंडीगढ़ पहुंचने के बाद मूसेवाला के परिजन से बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी ने मुलाकात की. सोढ़ी ने कहा कि परिवार की अगर सीबीआई या एनआईए जांच की मांग है, तो वह जरूर पूरी की जाएगी. बता दें कि फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है.
उधर, केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद बलकौर सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने उन तमाम अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है जिसमें ये कहा जा रहा है कि वो संगरूर लोक सभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.
बलकौर सिंह ने कहा कि अभी उनके बेटे की चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई है और वो लोगों से अपील करते हैं कि बेवजह की अफवाहें ना फैलाएं और वो 8 जून को होने वाले सिद्दू मूसेवाला के भोग के दौरान अपने मन की बात सबके सामने रखेंगे.
8 जून को दिल की बात कहेंगे सिद्धू के पिता
अब लोग जानना चाह रहे हैं कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह 8 जून को दुनिया को क्या बताने वाले हैं? क्या सिद्धू के पिता कुछ ऐसी बात कहने वाले हैं जो उन्हें उनके बेटे ने बताया था? क्या बलकौर सिंह अपने बेटे की हत्या से जुड़ा कोई राज जानते हैं? लोग इन मुद्दों पर गम और दिलचस्पी के साथ चर्चा कर रहे हैं. इसका जवाब उन्हें 8 जून को मिलेगा.
ये भी पढ़ें