Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बीच गुरपतवंत पन्नू का नया वीडियो, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

पन्नू ने वीडियो जारी कर 3 टॉप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और दलप्रीत बरार को खालिस्तान मूवमेंट में शामिल होने के लिए कहा है. साथ ही तीनों गैंगस्टर को प्रोटेक्शन के साथ साथ रिवार्ड देने का भी ऐलान किया है.

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत पन्नू
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • पन्नू ने खालिस्तान मूवमेंट पर मांगा गैंगस्टर से समर्थन
  • पन्नू ने ऑपरेशन ब्लू स्टार में शामिल आर्मी के पूर्व अफसरों को मारने की अपील की

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत पन्नू ने नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी जिक्र किया गया है. पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा, Don't kill rising artist. अगर मारना है तो ऑपरेशन ब्लू स्टार में शामिल आर्मी के पूर्व अधिकारियों को मारो. इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement

पन्नू ने वीडियो जारी कर 3 टॉप गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और दलप्रीत बरार को खालिस्तान मूवमेंट में शामिल होने के लिए कहा है. साथ ही तीनों गैंगस्टर को प्रोटेक्शन के साथ साथ रिवार्ड देने का भी ऐलान किया है.  

ब्लू स्टार में शामिल आर्मी के अफसरों को मारो- पन्नू

पन्नू ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की ओर इशारा करते हुए कहा था, Don't kill rising artist. अगर मारना है तो ऑपरेशन ब्लू स्टार में शामिल आर्मी के पूर्व अधिकारियों जनरल कुलदीप बरार और ब्रिगेडियर इसरार खान को मारो. सिख फॉर जस्टिस ने इनका पता बताने वाले और हमला करने वालों को 1 लाख रुपए का इनाम देने की बात भी कही थी. 

 

अलर्ट पर एजेंसियां

खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. पन्नू ने इससे वीडियो जारी कर 6 जून को अलग खालिस्तान के लिए वोटिंग का भी ऐलान किया था. 

 

Advertisement

मूसेवाला की गोली मारकर की गई हत्या

पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को मानसा जिले में उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर ही कर दी गई थी. उनकी कार पर करीब 30-40 राउंड फायर हुए थे. इसमें से 8 गोलियां सिद्धू को लगी थीं. सिद्धू के साथ उनके दो दोस्त थे जो घायल हो गए थे. मूसेवाला मामले में पुलिस ने अब तक 5-6 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement