Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की थार परिवार को वापस मिली, पिता बोले- लोगों को हथियार का लाइसेंस दे सरकार

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में लगातार माहौल खराब हो रहा है. फिरौतियां मांगी जा रही हैं और कत्ल भी किए जा रहे हैं. बीते देनी एक नौजवान लड़के का फिरौती को लेकर कत्ल कर दिया गया. गैंगस्टर आम लोगों को धमका रहे हैं. सरकार और प्रशासन किस-किसको सिक्योरिटी देगी.

मर्डर के करीब सात महीने बाद गाड़ी परिवार को मिली मर्डर के करीब सात महीने बाद गाड़ी परिवार को मिली
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के करीब 7 महीने बाद पुलिस ने थार कार और पिस्टल परिजनों को सौंप दी है. हालांकि कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि मूसेवाला के परिवार के लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसको लेकर सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि थार हम घर में इसलिए लाए हैं ताकि हर व्यक्ति को पता चल सके कि सिद्धू मूसेवाला पर किस तरह गोलियां चलाकर मारा गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी को इकट्ठा होना चाहिए ताकि सरकार को कुंभकरनी नींद से उठाकर पंजाब का माहौल ठीक किया जाए.

Advertisement

बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में लगातार माहौल खराब हो रहा है. फिरौतियां मांगी जा रही हैं और कत्ल भी किए जा रहे हैं. बीते देनी एक नौजवान लड़के का फिरौती को लेकर कत्ल कर दिया गया. गैंगस्टर आम लोगों को धमका रहे हैं. सरकार और प्रशासन किस-किसको सिक्योरिटी देगी. सरकार को चाहिए कि आम लोगों को असलहा-लाइसेंस दिया जाए. जिसको जरूरत हो, उसे आसान तरीके से लाइसेंस दिया जाए ताकि वह अपनी सुरक्षा अपने आप कर सके.

उन्होंने कहा कि छोटी उम्र में ही नौजवान अपराध कर रहे हैं. उन पर सख्त कानून क्यों नहीं बन रहा. बलकार सिंह ने कहा कि शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला का असली नाम) आम इंसान था, जिसने कड़ी मेहनत करके बड़ा मुकाम हासिल किया था. लेकिन फिर भी वह एक सिंपल जिंदगी जीता था. उसकी सोच थी कि गांव मूसा को एक बड़ा शहर बना देगा. लेकिन उसकी हत्या कर दी गई. जो उसकी सोच अधूरी है, उसको पूरा करने के लिए हम प्रयास करेंगे.

Advertisement

29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

गौरतलब है कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement