Advertisement

पंजाब: करौली बाबा का नया दावा- सिद्धू मूसेवाला की आत्मा चाहती है मुक्ति

कानपुर के करौली बाबा यानी करौली सरकार सुर्खियों में हैं. वो रोज नए-नए दावे कर रहें हैं. इसी बीच उन्होंने नया दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की आत्मा को मुक्ति दिला देंगे. करौली बाबा ने कुछ दिन पहले 'आजतक' से बातचीत में कहा था कि उनके पास शिव की शक्ति है. इससे ही वे लोगों का उपचार करते हैं.

करौली बाबा और सिद्धू मूसेवाला का फाइल फोटो. करौली बाबा और सिद्धू मूसेवाला का फाइल फोटो.
aajtak.in
  • मानसा,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर के करौली बाबा यानी करौली सरकार सुर्खियों में हैं. इन्होंने नया दावा किया है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की आत्मा अपनी मुक्ति चाहती हैं. करौली दरबार में मूसेवाला के गांव से आए युवक से उन्होंने कहा उनके परिवार को बोलना कि आपका बच्चा मुक्ति चाहता है. उसके परिवार को कहना कि वे दरबार आएं. दरबार उनसे एक भी पैसा नहीं लेगा और हम मुक्ति दिला देंगे.  

Advertisement

दरअसल, कानपुर के करौली शंकर दरबार में मानसा के रहने वाले पेट्रोल पंप मालिक जगमोहन पहुंचे थे. इस दौरान करौली बाबा ने जगमोहन से परिचय पूछा. इस पर जगमोहन ने कहा कि मैं सिद्धू मूसेवाला के गांव से आया हूं. इसके बाद बाबा का जवाब सुनकर जगमोहन चौंक गए.

वो बच्चा मुक्ति चाहता है- करौली बाबा

उसने बताया कि बाबा ने उससे कहा कि जिस गांव से आप आएं हैं और जिस बच्चे का आपने नाम लिया है, उनके परिवार से कहना कि वो बच्चा मुक्ति चाहता है. इसके बाद बाबा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का परिवार दरबार आए. दरबार उनसे कोई पैसा नहीं लेगा और उसकी (सिद्धू मूसेवाला) मुक्ति करवा देगा.

सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ है और वह कष्ट में है. वहीं, सिद्धू मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह ने कहा कि सिख धर्म में मुक्ति का ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां तो साधारण प्रथा है कि हमारे यहां पाठ का भोग डाला जाता है, जो हम कर चुके हैं.

Advertisement

अब तो हम सिद्धू मूसेवाला की बरसी भी मना चुके हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. करौली बाबा ने ऐसी कोई बात रखी है, तो इस बारे में परिवार से बात करके उस पर विचार किया जाएगा.

करौली बाबा ने बढ़ाई अपनी फीस.

29 मई 2022 को हुई थी मूसेवाला की हत्या 

जानकारी के लिए बता दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया था. उसने ही लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की. फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया. पुलिस अभी तक इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

(रिपोर्ट- अमरजीत सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement