Advertisement

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पंजाबी सिंगर बब्बू मान से पूछताछ, SIT के सामने हुए पेश

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में आज पंजाबी गायक बब्बू मान की एसआईटी के सामने पेशी हुई. उनसे कई घंटों तक सवाल पूछे गए. पूछताछ के दौरान बब्बू मान ने मूसेवाला मर्डर केस में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है.

SIT के सामने पेश हुए बब्बू मान SIT के सामने पेश हुए बब्बू मान
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी के सामने आज पंजाबी गायक बब्बू मान की पेशी हुई. उनसे दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान बब्बू मान ने हत्या में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है.

सिंगर से पूछताछ के बाद एसएसपी मनसा ने कहा कि जरूरत पड़ी तो गायक को फिर से तलब किया जा सकता है. बता दें कि आज सुबह ही पंजाब पुलिस ने गायक बब्बू मान, मनप्रीत औलख और संगीत निर्देशक निशान सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया था. इन तीनों का कथित तौर पर सिद्धू मूसेवाला से मतभेद था. 

Advertisement

NIA भी कर चुकी है पूछताछ  

गौरतलब है कि गैंगस्टरों के साथ कथित संबंधों के लिए पंजाबी गायकों से लंबे समय से पूछताछ की जा रही है. गैंगस्टर-आतंकवादी नेक्सस मामलों की जांच कर रही एनआईए मनप्रीत औलख और बी प्राक, अफसाना खान और दिलप्रीत ढिल्लों समेत चार अन्य गायकों से पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

मूसेवाला के पिता ने इंडस्ट्री के लोगों को ठहराया था जिम्मेदार

वहीं इस मामले में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने काफी पहले ही बयान दिया था कि उनके बेटे की हत्या के लिए कुछ गायक और संगीत इंडस्ट्री के लोग जिम्मेदार हैं. उन्होंने पुलिस के सामने उनके नाम उजागर करने की बात कही थी. इसके बाद वह हाल ही में डीजीपी पंजाब गौरव यादव से भी मिले थे. इसके बाद पंजाब पुलिस ने तीनों को यह समन भेजा. 

Advertisement

गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी पर उठे सवाल

इसके अलावा कुछ दिनों पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के प्रमुख साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिए जाने का दावा किया गया था. खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इसका दावा किया था. लेकिन बाद में इस दावे के झूठे होने की खबर सामने आने लगी. इसको लेकर खुद भगवंत मान की किरकिरी होने लगी.

29 मई को गोली मारकर की गई हत्या

गौरतलब है कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर मानसा के पास गांव में हत्या कर दी गई थी. गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement