Advertisement

पंजाब: नहीं बच सका 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का ऋतिक, 8 घंटे चला था रेस्क्यू

पंजाब के होशियारपुर में बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा आवारा कुत्तों से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी पैर फिसलने से बोरवेल में चला गया. बच्चे को 300 फीट गहरे बोरवेल से सेना ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.

रितिक की फाइल फोटो. रितिक की फाइल फोटो.
मनजीत सहगल
  • होशियारपुर,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST
  • पंजाब के होशियारपुर के गदरीवाला गांव का मामला
  • कुत्ते से बचकर भागते वक्त बोरवेल में गिरा था बच्चा

पंजाब के होशियारपुर के गदरीवाला गांव में बोरवेल में गिरे छह साल के बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा आवारा कुत्ते से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी पैर फिसलने से बोरवेल में गिर गया था. आनन-फानन में मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था. बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ही खुदाई शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद बच्चे को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

घटना होशियारपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर की थी. यहां करीब 300 फीट गहरे एक बोरवेल में 6 साल का रितिक गिर गया था. बच्चा करीब 95 फीट नीचे जाकर फंस गया था. जानकारी होने के बाद बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बोरवेल तक पहुंचने के लिए सुरंग खोदने के लिए जेसीबी मशीन को लगाया गया था.

घंटों मशक्कत के बाद बच्चे को बोरवेल से निकाला गया था.

बता दें कि पंजाब के होशियारपुर में एक बोरवेल खुला हुआ था, तभी वहां से गुजर रहे बच्चे को आवारा कुत्ते ने दौड़ा दिया. खुद को बचाने के चक्कर में बच्चा भाग रहा था, तभी वह असंतुलित होकर खुले बोरवेल में गिर गया. इसके बाद जानकारी होने पर रेस्क्यू के लिए सेना को बुलाया गया. प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

स्थानीय अफसरों ने बताया कि बच्चा रविवार सुबह 9 बजे बोरवेल में गिर गया था. रेस्क्यू के दौरान बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई गई. मशीनों से खुदाई शुरू की गई. बच्चा 95 फीट पर फंसा था. बच्चे को बाहर निकालने के लिए एक पाइप का इस्तेमाल किया गया. अफसरों के अनुसार, रितिक को जब बाहर निकाला गया तब वह बेहोशी की हालत में था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement