Advertisement

धान खरीद में देरी के विरोध में पंजाब की सड़कें जाम करेंगे किसान, SKM ने किया ऐलान

पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रविवार को पूरे राज्य में सड़कें बंद करने का ऐलान किया है. 13 अक्टूबर को तीन घंटे के लिए उक्त जाम लगाया जाएगा. इसका ऐलान संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलवीर सिंह राजेवाल द्वारा किया गया है.

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल. (File Photo) किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल. (File Photo)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा ने धान खरीद में कथित देरी के विरोध में आगामी रविवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक राज्यव्यापी सड़क नाकाबंदी की घोषणा की. एसकेएम नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने खरीद में देरी के लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को दोषी ठहराया. राजेवाल ने कहा, 'चाहे केंद्र हो या पंजाब सरकार, दोनों दोषी हैं...वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार नहीं हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा संवाददाताओं से कहा, 'हमने 13 अक्टूबर को दोपहर 12 से 3 बजे तक राज्य भर में सड़कें बंद करने का फैसला किया है. पंजाब के लोगों से हमारी अपील है कि हम ऐसा कदम नहीं उठाना चाहते थे, लेकिन हमें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.' राज्य के चावल मिलर्स और कमीशन एजेंटों ने विरोध में किसान संगठन के साथ हाथ मिलाया है. 

बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि अगली कार्रवाई तय करने के लिए व्यापार मंडल और श्रमिक संघों के साथ सोमवार को एक और बैठक होगी. इससे पहले पंजाब के कपूरथला में गुरुवार दोपहर भारतीय किसान यूनियन (एकता-डकौंदा) की अगुवाई में किसानों ने सुल्तानपुर रोड जाम कर धरना लगा दिया. किसानों का आरोप था कि दाना मंडी में उनकी फसल को सरकारी व निजी एजेंसियां खरीद नहीं रही हैं.

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन (एकता-डकौंदा) के नेता हरजिंदर सिंह राणा समेत धरना दे रहे किसानों ने आरोप लगाया कि सीएम भगवंत मान ने खुद पीआर-126 किस्म की धान की फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया था, क्योंकि ये किस्म कम पानी की खपत करती है. सीएम की बात को मानकर किसानों ने फसल उगाई, लेकिन अब मंडियों में कोई भी इसे खरीद नहीं रहा है. मौके पर पहुंचीं आम आदमी पार्टी की महिला नेता मंजू राणा को भी किसानों ने आड़े हाथ लिया और जमकर कोसा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement