Advertisement

SSP फिरोजपुर ने सड़क खाली करने को कहा... लेकिन हमें लगा वह झांसा दे रहे हैं- PM मोदी का रास्ता रोकने पर किसान नेता का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसे एक बड़ी साजिश करार देते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है.

PM मोदी का रास्ता रोकने पर सुरजीत सिंह फूल का बयान. PM मोदी का रास्ता रोकने पर सुरजीत सिंह फूल का बयान.
मनजीत सहगल/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • पीएम मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर गए थे
  • हुसैनीवाला से पहले प्रदर्शनकारियों ने रोका पीएम का रास्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसे बड़ी साजिश करार देते हुए पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. इस बीच भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) के नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा है कि एसएसपी फिरोजपुर ने यह कहकर सड़क खाली करने को कहा कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रैली स्थल पर जा रहे हैं, लेकिन उन्हें लगा कि वह किसानों को हटाने के लिए सिर्फ झांसा दे रहे हैं. बीकेयू (क्रांतिकारी) संगठन के कार्यकर्ताओं ने ही बुधवार को सड़क जाम कर रखी थी.

Advertisement

सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि उनके बीकेयू (क्रांतिकारी) संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्यारेआना गांव के नजदीक सड़क पर जाम लगाया था और कोई यूनियन इसमें शामिल नहीं थी. उन्होंने आगे बताया कि किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ता फिरोजपुर जाने लगे तो पुलिस ने उनको रोका और आगे जाने से मना कर दिया. इस पर किसान नेताओं ने कहा कि हम सड़क पर शांतिपूर्वक धरने पर बैठ जाते हैं, जिससे आपको ही परेशानी होगी और पुलिस ने जब उनको आगे जाने से रोका तो वहीं पर धरना शुरू हो गया, जिसके बाद बीजेपी की आ रही बसों को गांव के बीच में से प्रधानमंत्री के रैली स्थल की तरफ जाना पड़ा. 

फिरोजपुर प्रदर्शन करने जा रहे थे

बीकेयू (क्रांतिकारी) के प्रमुख के मुताबिक, पुलिसवालों ने बिल्कुल नहीं बताया कि प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी भी इस रास्ते से जाएंगे. जबकि किसान यूनियन को पुलिस ने रोक रखा था. किसान यूनियन तो डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट फिरोजपुर के दफ्तर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जा रही थी. कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से कहा भी था कि हम बीजेपी की रैली का विरोध नहीं कर रहे, यूनियन के कहे अनुसार जिला प्रशासन दफ्तर के सामने प्रधानमंत्री का पुतला जलाएंगे, वह भी शांतिपूर्ण, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी. 

Advertisement

अगर पुलिसवालों को भी नहीं पता था कि प्रधानमंत्री मोदी इसी रास्ते से आगे बढ़ेंगे, तो किसानों को कैसे पता चलता? उनको तो बताया गया था कि हेलीकॉप्टर से बरेली स्थान पर उतरेंगे. इस बात का दावा सुरजीत सिंह फूल ने अपने नए वीडियो में किया है.

PM मोदी की सुरक्षा में हुई थी चूक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर गए थे. यहां सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाते वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया था. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला यहां 15-20 मिनट रुका रहा. इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. वहीं, बीजेपी का आरोप है कि पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीएम के रास्ते की जानकारी दी. जबकि कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी की रैली में नहीं थी, ऐसे में उन्होंने जानबूझकर अपना दौरा रद्द किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement